*छत्तीसगढ़ सोनकर समाज के प्रभु !श्री राम यात्रा को साहू समाज प्रदेश महामंत्री ने दिखाई भगवा झंडी*
*वर्तमान समय की समग्र समस्याओं के समाधान का आधार स्तंभ है श्री राम जी का जीवन चरित्र-: दयाराम साहू*
*धमतरी-:* रामनवमी के पावन अवसर पर गांव-गांव में हर्षो उल्लास का वातावरण पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ लोगों में देखने को मिल रहा है महानदी के तट पर बसे ग्राम भरारी में छत्तीसगढ़ सोनकर समाज द्वारा इस पावन पर्व मे पंचकोशी वृत श्री राम यात्रा जय श्री राम के जय घोष के साथ मोखला मांझी देव से निकाला गया जिसे साहू समाज के प्रदेश महामंत्री तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता दयाराम साहू ने भगवा झंडी दिखा कर रवाना किया इससे पूर्व श्री दयाराम साहू ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए राम भगवान राम की नवमी तथा उनकी जन्म जयंती पर बधाई देते हुए अयोध्या में निर्मित भव्य भगवान श्री राम मंदिर का निर्माण को इस सदी की सबसे बड़ी धार्मिक अव्दितिय ,अलौकिक, अविस्मरणी घटना बताया उन्होंने आगे कहा कि भगवान राम के जीवन चरित्र में वर्तमान समय के समग्र सारी समस्याओं का समाधान समाहित है इसलिए उससे सीख लेकर घर-घर में रामायण का पाठ करें यही से सुख, शांति, समृद्धि का संचार होकर रामराज्य की स्थापना होगी।
उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित जनों में श्री मानोहर सोनकर , अर्जुन सोनकर , लीलेश्वर सोनकर , रामनारायण ,नंदकुमार , खुमान निषाद ,वैदराम , खैमराम ,कमलेश, सरजू , तुलाराम ,रामेस्वर् मिथ्लेश् कोतवाल , चिंता राम ,धनसिंग , भूषण सोनकर , रामकुमार यादव सरपंच ,आनंद सोनकर, संतोष निषाद ,शामिल रहे।