*विधायक ओंकार साहू ने अष्टमी पर आदिशक्ति मां अंगारमोती समेत विभिन्न धार्मिक स्थानों का दर्शन किया *
धमतरी विधायक ओंकार साहू ने शनिवार को आदिशक्ति अंगारमोती मंदिर दर्शन-पूजन कर हवन कार्यक्रम में शामिल हुए।
उन्हाेंने चैत्र नवरात्रि की अष्टमी पर माता की विशेष पूजा अर्चना की। विधायक ने पूजा अर्चन कर क्षेत्र और प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं कल्याण की कामना की। उन्होंने माँ अंगारमोती मंदिर परिसर में समिति के सदस्यो के मांग पर विस्तार से चर्चा कर श्रद्धांलुओं एवं विभिन्न कार्यक्रम के आयोजन के लिये सुविधा बढ़ाने का अस्वासन दिया | तत्पश्चात उन्होंने धमतरी पहुंच कर शहर के आराध्य देवी माँ विंध्यवासिनी का पूजन कर डोंगरगढ़ में विराजमान माँ बम्बलेश्वरी के दर्शन के लिये रवाना हुए | दोपहर को कड़ी धूप के बावजूद हजारों की संख्या में महिलाये कई बुजुर्ग अपने परिवारजनों के साथ मातारानी के दरबार दर्शन के लिये पहुंचे।