*कुकरेल के पंजाब नेशनल बैंक पहुंचे कलेक्टर, महिलाओं से की बात*
*महतारी वंदन और किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में पूछा*
धमतरी 22 मई 2025/ कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा आज सुबह कुकरेल तहसील के पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में अचानक पहुंचे। यहां उन्होंने बैंक में आए लोगों और महिलाओं से बात की। कलेक्टर ने बैंक में उपलब्ध सुविधाओं और ग्राहकों को दी जाने वाली सेवाओं की जानकारी ली। उन्होंने शासन की योजनाओं के भुगतान आदि कामों में बैंक की भूमिका और कार्रवाई का भी फीडबैक लिया। कलेक्टर ने बैंक में मौजूद महिलाओं से महतारी वंदन योजना की राशि खाते में आने, राशि भुगतान के लिए बैंक द्वारा त्वरित कार्रवाई करने आदि के बारे में भी पूछा। उन्होंने अपने खातों से राशि निकालने के लिए बैंक द्वारा किसी प्रकार की आना-कानी करने या देरी करने के बारे में भी उपस्थित महिलाओं से पूछा। महिलाओं ने कलेक्टर को बताया कि उनके खातों में समय पर महतारी वंदन योजना की राशि लगातार हर महीने जमा हो रही है। आवश्यकता पड़ने पर बैंक द्वारा आसानी से भुगतान भी दे दिया जाता है। लोगों से दूसरी समस्याआें के बारे में पूछने पर बताया गया कि ज्यादा भीड़ होने के कारण बैंक में काम कराने में देरी होती है, जिससे समय ज्यादा लगता है और कभी-कभी परेशानी भी होती है।
कलेक्टर ने बैंक अधिकारियों से शासन की योजनाओं में पूरा सहयोग करने को कहा। उन्होंने बैंक के क्षेत्र अधिकार में किसानों के अधिक से अधिक क्रिसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए भी बैंक अधिकारियों को निर्देश्ति किया। श्री मिश्रा ने बैंक से जुड़ी सभी सेवाएं आसानी से समय पर लोगों को उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। कुकरेल प्रवास के दौरान कलेक्टर ने खेल मैदान बनाने के लिए चयनित स्थल का भी निरीक्षण किया और जनपद पंचायत के सीईओ को इसका काम जल्दी शुरू करने को कहा। उन्होंने कुकरेल में विद्यार्थियों के लिए तैयार की जा रही लायब्रेरी का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर ने लायब्रेरी का काम भी जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि शैक्षणिक सत्र शुरू होने के साथ ही विद्यार्थियों को लायब्रेरी की सुविधा भी मिलने लगे। उन्होंने नये तहसील कार्यालय माकरदोना के निरीक्षण के दौरान भवन के सामने की भूमि का शीघ्र समतलीकरण कराने के निर्देश दिए।