*देशभक्ति और गर्व के साथ दर्री में निकाली गई तिरंगा यात्रा*
*हर राष्ट्रभक्त भारतीय सेना के शौर्य व साहस को तिरंगे के माध्यम से करता है सैलूट-: दयाराम साहू*
*मां भारती के आन बान शान का प्रतीक है हमारा तिरंगा, ऑपरेशन सिंदूर ने बढाया इसका सम्मान मनवाया लोहा-:गितेश्वरी साहू*
धमतरी- ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से वायु सेना थल सेना एवं नौसेना के देशभक्ति सैनिकों के द्वारा जो अद्भुत पराक्रम अलौकिक शौर्य तथा अदम्य साहस का परिचय देते हुए दुश्मन के देश में घुसकर आतंकी ठीक होने पर ताबड़तोड़ हमला करते हुए उन्हें नष्ट किया वह वास्तव में प्रत्येक भारतवासी के गर्व से सीना को चौढ़ा कर देता है और यही भावना को लेकर ग्राम दर्री में तिरंगा यात्रा निकाला गया जिसमें ग्राम वासियों के साथ ही गणमान्य नागरिक तथा जनप्रतिनिधि शामिल हुए गांव के वरिष्ठ दयाराम साहू ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारतीय सेना ने पुलवामा के कायराना हरकत का जो बदला लिया उसके लिए प्रत्येक देशभक्त नागरिक तिरंगे के माध्यम से सेना के जवानों को सैल्यूट कर रहा है वही जनपद सदस्य गीतेश्वरी साहू ने कहा है कि मां भारती के आन बान शान के प्रति तिरंगे की ताकत का दुश्मनों को एहसास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन तिरंगा के माध्यम से करवा दिया है।
उक्त अवसर पर सरपंच हिमांशु शेखर साहू ,उपसरपंच निरंजन साहू, सचिव श्री राम सिंहा , खूबलाल साहू. नैनसिंग, खिलेश्वर , डिगेश्वर , योगेश केसरिया , शिव कुमार साहू , रामकृष्ण कुम्भकार भोला कुम्भकार पंच, दुलेश्वरी, राधा, तीजिया कुम्भकार, चमेली , मालती, मीना साहू, एवं ग्राम वासी
यात्रा में शामिल होकर प्रमुख रूप से सहभागिता प्रदान की है।