-->

*कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी का विरोध: मध्य प्रदेश के मंत्री व भाजपा नेता विजय शाह का कांग्रेसियों ने किया पुतला दहन*

*कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी का विरोध: मध्य प्रदेश के मंत्री व भाजपा नेता विजय शाह का कांग्रेसियों ने किया पुतला दहन*
मध्य प्रदेश के मंत्री व भाजपा नेता विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ की गई विवादित टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन किया। गांधी मैदान धमतरी में आयोजित विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस नेताओं ने मंत्री विजय शाह को बर्खास्त कर उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष शरद लोहाना ने कहां की मंत्री शाह ने सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है। उन्होंने इसे देश की बेटियों का अपमान बताया। भाजपा संगठन को सेना का अपमान करने वाले मंत्री के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। विधायक ओंकार साहू ने कहा क़ी मध्यप्रदेश भाजपा सरकार के मंत्री विजय शाह, जो देश की बहादुर बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में अहम भूमिका निभाई उसे पहलगाम आतंकी हमला करने वाले आतंकवादियों का बहन बता रहे हैं।मुझे लगता है इससे नीच और देशद्रोही नस्ल का व्यक्ति शायद ही कोई हो और इसकी यही विशेषता को देखकर भाजपा ने मंत्री भी बनाया होगा। पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी ने कहा क़ी भाजपा सिर्फ देश को तोड़ सकती है, जोड़ नहीं सकती। यही है भाजपा की असली मानसिकता। भाजपा का बददिमाग मंत्री देश की बहादुर बेटी सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन बता रहा है
। सेना की इस बहादुर बेटी का अपमान करने वाले मंत्री की गिरफ्तारी कब होगी। पूर्व महापौर विजय देवांगन ने कहा क़ी भाजपा नेताओं के लिए राष्ट्रवाद एक मात्र दिखावा है. उनकी जो विचारधारा है वह मंत्री के माध्यम से सामने आ गया. जिला पंचायत सदस्य कविता बाबर ने कहा क़ी देश सेवा करने के मामले में कर्नल सोफिया की यह चौथी पीढ़ी है. कर्नल सोफिया की बेटी और बेटा भी एयरफोर्स की तैयारी कर रहे हैं. देश का मान बढ़ाया है. आजादी के पहले भी परिवार ने लड़ाई लड़ी है और आजादी के बाद भी आज तक लड़ाई लड़ते आ रही है. उस परिवार और बेटी के बारे में बोलना अपने आप में शर्म की बात है. ऐसे में बीजेपी के मंत्री विजय को तत्काल मंत्री पद से बर्खास्त करना चाहिए। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, विधायक ओंकार साहू, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी, पूर्व महापौर विजय देवांगन, जिला पंचायत सदस्य कविता बाबर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोपाल प्रसाद शर्मा, विजय प्रकाश जैन, रामनाथ यादव, जिला कोषाध्यक्ष सलीम रोकडिया, वरिष्ठ नेता योगेश बाबर, ब्लॉक अध्यक्ष आकाश गोलछा, योगेश शर्मा, महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष शास्त्री सोनवानी, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष दीपक सोनकर, उप नेता प्रतिपक्ष विशु देवांगन, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोविंद साहू, पार्षद सुमन मेश्राम, सूरज गरवार, ऋषभ ठाकुर, गुड्डा दीवान, कुशल देवांगन, बसंत देवांगन, उदित नारायण साहू, आशुतोष खरे, गीतराम सिन्हा, श्रवण साहू, पूर्व पार्षद सोमेश मेश्राम, राजेश पांडे, अजय वर्मा, राजा बंज़ारे, जैनुद्दीन रिज़वी, कुलेश्वर देवांगन, सूरज पासवान, अविनाश मरोठे, तारिक रज़ा कादरी, संजू साहू, रजत सोनकर, मिथलेश साहू, सबीना खान, वातंजलि गोस्वामी, जित्तू साहू, गणेश्वरी कॉमड़े, अजय सिन्हा, शेख सोहेल, भागी ध्रुव, धर्मेन्द्र पटेल, डोमेश्वर साहू, नमन बंजारे, अजय डहरिया, रुद्रा साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।