-->

वाहन ठोकर से मृत वानर का हिन्दू जागरण मंच नगरी द्वारा मिट्टी संस्कार किया गया*

*वाहन ठोकर से मृत वानर का हिन्दू जागरण मंच नगरी द्वारा मिट्टी संस्कार किया गया*
*हिन्दू जागरण मंच नगरी लगातार सनातन धर्म के अनुरूप अपने उद्देश्य को लेकर मानव समाज की साथ साथ प्रत्येक प्राणी के कल्याण निमित्त कार्य भी कर रहा है। उसी कड़ी केरेगांव और भेदवापथरा के मध्य में वाहन द्वारा एक बंदर को ठोकर लगने से तुरंत मौत हो गई ।इसकी खबर नगरी खंड संयोजक करण सेन को दी गई जिसको हिन्दू जागरण मंच द्वारा 25 किलोमीटर दूर जाकर के बंदर का अंतिम संस्कार किया गया जिसमें नगरी खंड सह संयोजक शिंवास, साहू,भेदवापथरा, से प्रलेश नेताम, अरुण नेताम, संजय सलाम, और माडम सिल्ली अमली पारा से प्रकाश कोडोपी,धनेश कोडोपी मौजूद रहे*।