-->

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ने शिक्षा बचाओ हुंकार रैली जनता से रैली में भागीदारी की अपील*



*एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ने शिक्षा बचाओ हुंकार रैली जनता से रैली में भागीदारी की अपील* 
   प्रदेशभर में शिक्षा व्यवस्था पर हो रहे हमलों, युक्तियुक्तकरण नीति, विद्यालयों के एकतरफा बंदीकरण, शिक्षकों की भारी कमी और छात्रों के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ के विरोध में एनएसयूआई धमतरी द्वारा “शिक्षा बचाओ हुंकार रैली” का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सम्मिलित होने के लिए एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने जिले भर के छात्रों और जनता से अपील की है।।
यह रैली 20 जून, शुक्रवार को सुबह 11 बजे लक्ष्मी निवास चौक से प्रारंभ होकर कलेक्टरेट परिसर तक निकाली जाएगी जिसमें विशेष तौर पर पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू,AICC सचिव व भिलाई विधायक देवेंद्र यादव,NSUI प्रदेशाध्यक्ष नीरज पांडे उपस्थित रहेंगे
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने बताया कि यह रैली शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे अन्याय और असमानता के खिलाफ युवाओं की आवाज़ है। शिक्षा पर लगातार हो रहे कुठाराघात के खिलाफ यह निर्णायक हुंकार है ,यह रैली शिक्षा के अधिकार, युवाओं के भविष्य और संविधान के मूल्यों की रक्षा के लिए एक मजबूत कदम है।
उन्होंने आगे कहा कि एनएसयूआई धमतरी सभी छात्र-छात्राओं, युवाओं, अभिभावकों, सामाजिक संगठनों व आम नागरिकों से अपील करता है कि वे इस जनहित रैली में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर शिक्षा बचाने की इस मुहिम को मजबूती प्रदान करें।