-->

माँ भारती फिजिकल ट्रेनिंग के बच्चों ने किया रायपुर जंगल सफारी का शैक्षणिक भ्रमण मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रेरणा से एवं श्री खूबलाल ध्रुव के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

📰 माँ भारती फिजिकल ट्रेनिंग के बच्चों ने किया रायपुर जंगल सफारी का शैक्षणिक भ्रमण मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रेरणा से एवं श्री खूबलाल ध्रुव के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
रायपुर/धमतरी, छत्तीसगढ़ — आज माँ भारती फिजिकल ट्रेनिंग संस्था के 50 बच्चों एवं 4 प्रशिक्षकों ने रायपुर स्थित जंगल सफारी का शैक्षणिक भ्रमण किया। यह भ्रमण माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रेरणा से एवं श्री खूबलाल ध्रुव के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
इस विशेष भ्रमण में बच्चों को वन्य जीवों, प्राकृतिक संसाधनों और जैव विविधता के बारे में प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त हुआ। बच्चों ने बाघ, तेंदुआ, भालू, हिरण, पक्षियों आदि को उनके प्राकृतिक आवास में देखा और पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझा।

🔸 इस दल का नेतृत्व संस्था के संचालक श्री पिताम्बर नंदेश्वर ने किया, जिनके साथ प्रशिक्षक पी.एल. साहू, धर्मेंद्र साहू, एवं देवेंद्र साहू भी सम्मिलित रहे। सभी प्रशिक्षकों ने बच्चों को वन, जीव-जंतुओं एवं प्रकृति से जुड़ी जानकारी दी।