*युक्तियुक्तकरण में गड़बड़ी अपार, कार्यवाही ना होने पर मोर्चा का 1 जुलाई से प्रदर्शन*
युक्तियुक्तकरण में ढेरों विसंगतियां और गड़बड़ियों से आक्रोशित शिक्षक साझा मंच के जिला संयोजक देवेन्द्र हरमुख ने बताया कि शिक्षक युक्तियुक्तकरण में प्रदेश भर से भारी गड़बड़ियों की शिकायते मिल रही है,अतिशेष शिक्षकों को न ही दावा आपत्ति का समय दिया गया और ना ही अभ्यावेदन का उचित निराकरण ही हो पाया है सभी विकासखंडों व जिलों में अपने चहेते शिक्षकों और कनिष्ठ शिक्षकों को बचाने का खेल विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा खेला गया,
इससे शिक्षक आक्रोशित हैं और बड़ी संख्या में युक्तियुक्तकरण से प्रभावित शिक्षकों ने कोर्ट में याचिका दायर की है। लगातार मिल रही शिक्षकों की शिकायतों को लेकर शिक्षक साझा मंच के प्रतिनिधियों ने शिक्षा सचिव एवं लोक शिक्षण संचालक से मुलाकात कर युक्तियुक्तकरण में हुई गड़बड़ी और विसंगतियों से उन्हें अवगत कराया गया था लेकिन आज पर्यंत तक सरकार की तरफ से सुधार हेतु किसी भी प्रकार की प्रयास नहीं किया गया। जबकि शिक्षक साझा मंच ने बार बार सबूत के साथ इन गड़बड़ियों को उजागर किया तथा युक्तियुक्तकरण को एक सिरे से खारिज करने की मांग भी की गई। अलबत्ता शासन द्वारा एक दो विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को निलंबित कर पल्ला झाड़ने का काम किया है।
जिला संचालक देवेन्द्र हरमुख ने बताया कि बार बार निवेदन करने के पश्चात भी शासन से कोई उचित जवाब व कार्यवाही ना होने से शिक्षकों में भारी आक्रोश व्याप्त है दोषी अधिकारियों पर उचित कार्यवाही तथा त्रुटियों का निराकरण 30 जून तक ना होने की दशा में 1 जुलाई को सभी ब्लाक मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा स्कूल सेटअप 2008 में परिवर्तन नहीं करने, पूर्व सेवा अवधि की गणना कर क्रमोन्नत वेतनमान का लाभ देने की मांग की गई। मांग करने वालों में जिला संचालक देवेन्द्र हरमुख के साथ साथ जिला उपाध्यक्ष एलेन्द्र यादव, जिला सचिव अश्विनी सिन्हा, जिला कोषाध्यक्ष दयाराम चुरेन्द्र, ब्लाक अध्यक्ष बालोद खिलानंद साहू,डौण्डी ब्लाक अध्यक्ष प्रहलाद कोसमार्य, लोहारा ब्लॉक अध्यक्ष अनिल दिल्लीवार, गुण्डरदेही ब्लाक अध्यक्ष छबिलाल साहू, गुरुर ब्लाक अध्यक्ष धनेश यादव, मीडिया प्रभारी हेमंत देशमुख, संदीप दुबे, दुलार सिंह कौशिक,उमेश साहू,मदन लाल साहू, नकुल एलेन्द्र,खेमंत साहू, संभव देवांगन, शिवकुमार चौरके आदि उपस्थित थे।