शिवसेना राष्ट्रीय पदाधिकारियों का छत्तीसगढ़ दौरा अहम - विजय पारख
बालोद - शिवसेना के राष्ट्रीय प्रमुख एवं महाराष्ट्र सरकार के माननीय उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे साहब द्वारा देश के सभी प्रांतों में शिवसेना पार्टी संगठन का विस्तार अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य शिवसेना प्रमुख धनंजय सिंह परिहार द्वारा पिछले चालीस वर्षों से स्थापित शिवसेना के विशाल संगठन को लेकर शिंदे साहब अत्यंत गम्भीर हैं। अभी 16 जून को रायपुर राजधानी के दीनदयाल आडिटोरियम में छग शिवसेना पदाधिकारियों के वार्षिक अधिवेशन के विशेष सत्र को संबोधित करने पार्टी संगठन के राष्ट्रीय सचिव कैप्टन अभिजीत अडसूल का दो दिवसीय दौरा कार्यक्रम हुआ जिसमें अडसूल जी द्वारा राज्य के सभी जिलों एवं प्रदेश पदाधिकारीयों की एक वृहद बैठक लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को संगठन में रहकर जनहित के तमाम मुद्दों, धर्मांतरण v गौ हत्यापर कड़ी करवाई करने , छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में ग्रामीण क्षेत्रों में शिवसेना पार्टी संगठन के विस्तार किए जाने की
बात कही गई।
शिवसेना बालोद जिला अध्यक्ष विजय पारख ने बताया कि राष्ट्रीय प्रमुख एकनाथ शिंदे जी के शिवसेना कमान संभालने के बाद से छत्तीसगढ़ के शिवसेनिकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है जिससे कि आगामी वर्षों से शिवसेना के जिला जनपद से लेकर विधानसभा सेलोकसभा में शिवसेना के प्रतिनिधि दिखाई देंगे। इस दौरान आडिटोरियम में प्रमुख रूप से बालोद से प्रदेश सचिव शंकर चेनानी, कामगार सेना डॉ उपाध्यक्ष डॉ संजीव कुमार, जिला अध्यक्ष विजय पारख, बालमुकुंद अग्रवाल,ललित रावत,शकुंतला देवांगन, कुमार सिंह हिरवानी,चेतन साहू, चंदन सोनकर, ओमप्रकाश साहू सहित अनेक कार्यकर्ता शिवसेनिक उपस्थित थे।