*धमतरी नगर निगम और पुलिस विभाग की संयुक्त पहल*
*घडी़ चौक ,सदर बाजार से विंध्यवासिनी मंदिर तक यातायात व्यवस्था सुधार हेतु दुकानदारों को दी गई समझाइश*
धमतरी/ शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और आमजन को सुगम यातायात का अनुभव दिलाने के उद्देश्य से धमतरी नगर निगम और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने मंगलवार को घडी़ चौक से सदर बाजार,विंध्यवासिनी मंदिर तक का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने मुख्य बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण,अव्यवस्थित पार्किंग और भीड़भाड़ की समस्याओं को गंभीरता से लिया।
निरीक्षण के दौरान दुकानदारों को सड़क किनारे सामान न रखने, दुकान के बाहर व्यवस्थित तरीके से वाहन रखने, पार्किंग न करने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की सख्त समझाइश दी गई। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि दुकानदारों द्वारा निर्देशों का पालन नहीं किया गया, तो भविष्य में कार्रवाई की जाएगी, जिसमें चालान और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शामिल हो सकती है। वही व्यापारियों का का भी सहयोग इस दौरान मिला, जिन्होंने स्वयं से अपने समानों को व्यवस्थित कर दिया।
आयुक्त प्रिया गोयल, उपायुक्त पीसी सार्वा ने बताया कि घडी़ चौक से सदर बाजार से विंध्यवासिनी मंदिर क्षेत्र में रोजाना भारी भीड़ होती है, जिससे न केवल यातायात बाधित होता है बल्कि दुर्घटनाओं की संभावना भी बनी रहती है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह पहल शुरू की गई है। पुलिस विभाग ने भी कहा कि आने वाले दिनों में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।
जनहित में की गई इस पहल का कई दुकानदारों ने स्वागत किया और सहयोग का आश्वासन दिया। इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों को सुरक्षित और व्यवस्थित यातायात मुहैया कराना है। इस दौरान बालक चौक दुकानों भी अवलोकन किया गया और दुकान मालिको से संवाद किया गया।