*शासकीय हाई स्कूल सोरिदभाट का शालाप्रवेश उत्सव संपन्न, मेघावी छात्राओं का हुआ सम्मान*
धमतरी/शासकीय हाई स्कूल सोरिदभाट में शालाप्रवेश हर्ष उत्सव के साथ संपन्न हुआ,जिसमें शैक्षणिक सत्र 2024-25 के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान और नवप्रवेशी विद्यार्थियों का पारंपरिक स्वागत किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में निगम के उपनेता प्रतिपक्ष सत्येंद्र (विशु) देवांगन उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि कक्षा 10वीं की छात्रा कु. मीनाक्षी साहू, पिता यशवंत साहू, ग्राम श्यामतराई निवासी, ने 96% अंक प्राप्त कर जिला मेरिट में 9वां स्थान हासिल किया। साथ ही, वह शहर के समस्त शासकीय हाई स्कूलों में प्रथम स्थान पर रहीं। मीनाक्षी को विशेष रूप से मंच पर सम्मानित किया गया।
कु. योगिता आमदिया (86%) व कु. चंचल साहू (82.33%) ने क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाया।
नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत तिलक व गुलाल लगाकर आत्मीय माहौल में किया गया। विद्यार्थियों में आत्मविश्वास का संचार हुआ और उन्होंने इस उत्सव को एक नई प्रेरणा के रूप में देखा।
कार्यक्रम में उपस्थित विशु देवांगन ने कहा कि सोरिदभाट शासकीय हाई स्कूल आज केवल एक शिक्षण संस्थान नहीं, बल्कि प्रतिभाओं की जन्मस्थली बन चुका है। यहां की छात्राएं मीनाक्षी, योगिता और चंचल जैसी बेटियां पूरे जिले का गौरव बन रही हैं। मैं विद्यालय परिवार को इस सफलता के लिए बधाई देता हूं और सभी विद्यार्थियों से कहना चाहता हूं कि निरंतर मेहनत और अनुशासन से हर सपना साकार किया जा सकता है।उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा से ही समाज का उत्थान संभव है, और ऐसे आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास भरते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अर्चना मिश्रा ने की। शाला विकास समिति की अध्यक्ष फनेंद्र ध्रुव, विधायक प्रतिनिधि रामनाथ यादव, मक्सूदन सिन्हा, भारती गगबीर, पंकज गौतम, संजय देवांगन सहित समस्त शिक्षकगण व अभिभावकगण उपस्थित रहे।