*क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य : मोनिका देवांगन*
स्वस्थ व्यक्ति ही स्वस्थ समाज के निर्माण में योगदान दे सकता है जिला पंचायत सभापति श्रीमती मोनिका देवांगन ने
सुदूर ग्राम अकलाडोंगरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर वहां के स्थिति का जायजा लिया। पर्याप्त स्टॉफ एवं लैब टेक्नीशियन की कमी के विषय में ग्रामीण स्वास्थ्य सहायक पुष्पेंद्र ज्वाला ने जानकारी दी। साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बाउंड्री वॉल नहीं होने से असुरक्षा की स्थिति के विषय में अवगत कराया।। विभिन्न समस्याओं से अवगत होकर उसे दूर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के जिला चिकित्सा अधिकारी से बात कर तत्काल निराकरण के लिए आग्रह किए।इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष ऋषभ देवांगन भाजपा मंडल महामंत्री चंद्रहास जैन मंडल उपाध्यक्ष मीना यादव मंडल मंत्री रूपाली ध्रुव सरपंच वेदबाई कुमेटी सविता रमेश निषाद जितेंद्र सिन्हा एवं पंचगण एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।