-->

भगवान जगन्नाथ सकल जगत के पालनहार है— कविता योगेश बाबर

भगवान जगन्नाथ सकल जगत के पालनहार है— कविता योगेश बाबर 
(मराठा समाज धमतरी द्वारा भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा का स्वागत किया गया )
   प्रभू श्री जगन्नाथ भगवान की रथ यात्रा के पावन अवसर पर यात्रा का स्वागत मराठा समाज धमतरी द्वारा हर्षो उल्लास के स्वागत किया गया जैसे कि हम सब जानते हैं हिंदू धर्म में जितने भी देवी देवता है उनके दर्शन के लिए हम को मंदिरों में जाना पड़ता है लेकिन भगवान जगन्नाथ एक ऐसे देवता है जो भक्तों को दर्शन देने के लिए स्वयं रथ पर सवार होकर भक्तों के पास आते हैं भगवान जगन्नाथ के बारे में मान्यता है कि प्रभु पंद्रह दिनों के लिए बीमार पड़ते हैं इसका कारण शास्त्रों में बताया गया है कि एक बार उनके भक्त माधवदास जब बीमार पड़े तो उनकी सेवा स्वयं प्रभु उनके घर उपस्थित होकर उनकी सेवा करने लग गये तो भक्त माधवदास ने भगवान से कहा कि प्रभु यदि आप चाहो तो एक चुटकी में मेरी बीमारी दूर कर सकते हो तो भगवान ने कहा भक्त यदि एक चुटकी में मैं तुम्हारी बीमारी दूर कर दूँ तो आगे जाकर पुनः तुम्हें यह कष्ट भोगना पड़ेगा क्योंकि मनुष्य को अपने कर्मों का फल इसी जीवन में भोगना पड़ता है दो दिन सेवा करने के पश्चात भक्त के कष्ट को भगवान अपने ऊपर ख़ुद लेकर बीमार पड़ जाते हैं और काढ़ा का सेवन करते हैं और उसी काड़े को भक्तों में वितरण किया जाता है जिससे कि कोई भी भक्त बीमार ना पड़े
 स्वागत के इस अवसर पर मराठा समाज के अध्यक्ष दीपक लोंढे महिला मंडल की अध्यक्ष नीता रणसिंह अशोक कावड़े महेंद्र गायकवाड़ गोपाल राव रणसिंह विनोद राव रणसिंह रितुराज पवार पवन जाधव सतीश जाधव सोनिया रणसिंह भावना घोरपड़े स्नेहा देशमुख वन्दना पवार कविता पवार प्रीति जाधव श्रीलेखा जाधव मीता गायकवाड़ पिंकी रणसिंह जया रणसिंह पल्लवी चौहान रेखा पवार डाली लोंढे मयूरी पवार दुर्गा रणसिंह नेहा रणसिंह संगीता जगताप कविता ठोकने उज्ज्वला भोसले मनोरमा पवार बबली निंबालकर एवं बड़ी संख्या में मराठा समाज के सदस्यगण उपस्थित थे