*इतवारी बाजार में प्लास्टिक हटाओ थैला अपनाओ अभियान के साथ पर्यावरण योद्धा और इको फ्रेंडली मम्मी एवं बच्चों का हुआ सम्मान*
नगर पालिका निगम महापौर रामू रोहरा एवं कमिश्नर मैडम प्रिया गोयल ,उप आयुक्त पी सी सार्वा जी के साथ विभिन्न समाजसेवियों ने प्लास्टिक हटाओ कपड़े का थैला अपनाओ अभियान के अंतर्गत इतवारी बाजार में थैला बाटकर जागरूकता अभियान चलाया गया , मार्केट में थैला धारक माताओं का सम्मान किया गया वही पर्यावरण के नन्हे योद्धा थैला वितरण मे सहयोगी आदि शक्ति ठाकुर, महाराणा वीर प्रताप ठाकुर के साथ मान्या मुंजवानी ,लवीश मुंजवानी ,संस्कृति गुप्ता शौय वाधवानी रितु सोनी ,देविका ,कृति फाइन आर्ट्स इंस्टीटयूट के बच्चो ने भी थैला हाथ में लेकर जागरूकता अभियान के हिस्सा बने, समाजसेवी सूर्या लुंकड के जन्मदिन पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया और उपहार स्वरूप थैला भेट किया गया , पर्यावरण योद्धा भेदू साहू , सूर्या लुंकड ,चेतना रणसिंह ,ममता खालसा ,शैली भांवरा का सम्मान महापौर ,आयुक्त के साथ अध्यक्ष जानकी गुप्ता , उपाध्यक्ष साक्षी वाधवानी , सचिव श्रेया ठाकुर द्वारा किया गया , कृति फाइन आर्ट्स इंस्टीट्यूट, अंतर्राष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन ,धमतरी कल्चरल कैनवास ,ऑल इंडिया लीनेस क्लब ,ग्रीन आर्मी के सदस्यों ने कार्यक्रम मे भाग लिया ।