-->

*अंबेडकर चौक से सिहावा चौक तक पोल में लगे होर्डिंग बोर्ड हटाए गए*

*अंबेडकर चौक से सिहावा चौक तक पोल में लगे होर्डिंग बोर्ड हटाए गए*
धमतरी/नगर निगम द्वारा शहर की सौंदर्यता में वृद्धि एवं ट्रैफिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अंबेडकर चौक से सिहावा चौक तक मुख्य मार्ग पर लगे पोलों से अनधिकृत होर्डिंग बोर्डों को हटाने की कार्यवाही की गई है।

इस अभियान के अंतर्गत सड़क किनारे लगे ऐसे सभी विज्ञापन बोर्ड, जो बिना अनुमति लगाए गए थे अथवा ट्रैफिक दृश्यता में बाधा उत्पन्न कर रहे थे, उन्हें हटाया गया। यह कार्यवाही नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ते द्वारा की गई, जिसमें नगर निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

नगर निगम उपायुक्त श्री पीसी सार्वा ने बताया कि यह अभियान आगे भी अन्य क्षेत्रों में जारी रहेगा। अनधिकृत होर्डिंग्स एवं विज्ञापन बोर्ड लगाने वालों के विरुद्ध नियमानुसार दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

नगर निगम आम नागरिकों से अपील करता है कि वे किसी भी प्रकार की विज्ञापन सामग्री लगाने से पूर्व निगम से अनुमति प्राप्त करें एवं शहर की स्वच्छता व सुंदरता बनाए रखने में सहयोग करें।