-->
Flash News

" हिंदुत्व टीवी में पत्रकारों की टीम 24 घंटे छत्तीसगढ़ समेत देश की बड़ी व महत्वपूर्ण खबरे पोस्ट करती है। हमारे टीम के द्वारा दी जाने वाली सभी खबरें या जानकारियां एक विशेष टीम के द्वारा गहन संसोधन (रिसर्च) के बाद ही पोस्ट की जाती है . .... CALL 9685644537

*फेडरेशन भखारा 11 बिंदुओं पर 16 जुलाई को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेगा*

*फेडरेशन भखारा 11 बिंदुओं पर 16 जुलाई को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेगा*
*शासन की जन हितैषी योजना का धरातल पर क्रियान्वयन कर्मचारियों के द्वारा होता है*
,*मोदी गारंटी पूरा करे*_*फेडरेशन भखारा*(*पुरूषोतम निषाद*)
 *ब्लाक संयोजक पुरूषोतम निषाद ने बताया छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय एवं जिला निर्देशानुसार फेडरेशन भखारा ने आवश्यक बैठक सभी संगठक दलों के पदाधिकारियों से अपनी अधिकारों के संबध में चर्चा करते हुआ कहा है कि प्रांतीय संयोजक और पूरी कार्यकारणी जो भी अपनी अधिकार की मांगे है उस पर अडिग रहकर कार्य करे बैठक में निर्णय लिया गया 16 जुलाई 2025 दोपहर 3:00 बजे रामलीला मैदान भखारा में एकत्रित होकर रैली मुख्य मार्ग रायपुर धमतरी से होकर रैली निकालकर तहसीलदार भखारा को मुख्यमंत्री ,मुख्यसचिव के नाम ज्ञापन निम्न बिंदुओं*
. *प्रदेश के कर्मचारियों एवं पेंशनरों के लिए मोदी की गारंटी अनुसार केन्द्र के समान 2 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय तिथि से दिया जावे प्रदेश के *कर्मचारियों के लिए मोदी की गारंटी अनुसार जुलाई 2019 से समय समय पर देय महंगाई भत्ते की लंबित एरियर्स राशि का समायोजन जीपीएफ खाते में किया जावे*।
*वेतन विसंगति एवं अन्य मुद्दो के लिए गठित पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक किया जावे*।
*प्रदेश में चार स्तरीय पदोन्नत समयमान वेतनमान कमशः 8 वर्ष, 16 वर्ष, 24 वर्ष एवं 30 वर्ष सेवा पूर्ण करने उपरांत लागू किया जावे*।
 *सहायक शिक्षक पद पर नियुक्त शिक्षक एवं सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी को तृतीय समयमान वेतनमान स्वीकृति आदेश जारी किया जावे*।
*प्रदेश में अन्य भाजपा शासित राज्यों की भांति कर्मचारियों के लिए कैशलेस चिकित्सा सुविधा लागू की जावे*।
 *प्रदेश में अनुकंपा नियुक्ति निःशर्त लागू करने स्थायी आदेश जारी किया जाये। वर्तमान में 10 प्रतिशत सीलिंग समाप्त करते हुए सीधी भर्ती के समस्त पदों पर अनुकंपा नियुक्ति दी जावे। *मध्यप्रदेश की भांति छत्तीसगढ़ राज्य के शासकीय सेवकों को 300 दिवस अर्जित अवकाश नगदीकरण दिया जावे*।
*प्रदेश के शासकीय सेवकों को पुरानी पेंशन के लाभ हेतु एन.पी.एस. खाते में कटौती तिथि से सेवा गणना की जाये। साथ ही पूर्ण पेंशन की पात्रता हेतु नीति निर्धारित की जावे*।
*प्रदेश के विभिन्न विभागों में सेटअप पुनरीक्षित नहीं होने के कारण अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कमी को देखते हुए सभी विभागों में समानता लाते हुए सेवानिवृत्त आयु 65 वर्ष की जावे।प्रदेश में कार्यरत कार्यभारित, संविदा एवं दैनिक वेतन कर्मचारियों का नियमतीकरण करते हुए नियमित पदस्थापना में नियुक्त किया जावे*।

*उक्त मुद्दों का दिनांक 16 जुलाई 2025 तक निर्णय नहीं लिये जाने के फलस्वरूप प्रथम चरण में 16* *जुलाई 2025- ब्लॉक / जिला स्तर पर रैली ज्ञापन सौपा जा रहा है तथा 22 अगस्त 2025 के पूर्व निर्णय नहीं लिये जाने पर 22 अगस्त 2025- दिन शुक्रवार को एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर सभी जिला एवं विकास* *खण्ड तहसील मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया जावेगा*।
*महोदय से अनुरोध है कि "मोदी की गांरटी" छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव 2023 में भाजपा के घोषणा पत्र अनुसार प्रदेश के कर्मचारियों के लिये प्रमुख वादों को लागू किया जावे*।
*अपने अधिकार की लड़ाई में* *जिला सहसंयोजक दयालु राम साहू,संरक्षक राजकुमार गंजीर,पी आर प्रीतम, एस के साहू कोषाध्यक्ष बीरेंद्र साहू, सीताराम राम साहू,सलाहकार,कमल लाल सार्वा, घनश्याम प्रसाद वर्मा,प्रवीण साहू,हेमंत* *साहू,संगठन मंत्री वेदराम ध्रुव,त्रिलोक यादव, टीकम चंद साहू,सचिव रविन्द्र कोसरे,सह सचिव भरत लाल साहू,पुरूषोतम लाल सेन,,प्रवक्ता चंद्रशेखर निर्मलकर,मोहित साहू,सौरभ साहू,मीडिया प्रभारी रोमन ,,महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रेणुका बारले,प्रवक्ता मीरा चंद्राकर,सचिव ऊषा साहू, पेंशनर संघ अध्यक्ष भगवानी राम शांडिल्य,सदस्य फ़नेश साहू महेंद्र ठाकुर, रुद्रपुरी गोवस्वामी, अमजद खान,मिकेश साहू, ने साथियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति के लिए अपील करते हुए ज्ञापन रैली को सफल बनाने आह्वान किया*

anutrickz

"हिंदुत्व टीवी"

@topbharat

TopBharat is one of the leading consumer News websites aimed at helping people understand and Know Latest News in a better way.

GET NOTIFIED OUR CONTENT