*क्षय रोगियों के लिए निक्षय मित्र बना नंदा हॉस्पिटल, पोषण किट प्रदान की*
धमतरी, 14 जुलाई 2025/ जिले में क्षय रोग (टीबी) उन्मूलन अभियान के अंतर्गत निजी क्षेत्र की सहभागिता को प्रोत्साहित करते हुए नंदा हॉस्पिटल, धमतरी द्वारा आज 10 टीबी रोगियों को पोषण किट (फूड बास्केट) प्रदान की गई। इसके साथ ही नंदा हॉस्पिटल को इन रोगियों के लिए “निःश्चय मित्र” निक्षय मित्र के रूप में नामांकित किया गया है। इस अवसर पर जिला क्षय अधिकारी ने बताया कि ‘’निक्षय मित्र’’ पहल के अंतर्गत कोई भी संस्था, संगठन या व्यक्ति स्वेच्छा से टीबी रोगियों की पोषण संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु सहायता कर सकते हैं। यह सहयोग क्षय रोगियों की शीघ्र रिकवरी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हॉस्पिटल के प्रतिनिधियों ने आश्वस्त किया कि वे आगे भी जिले के टीबी रोगियों के पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधी सहयोग हेतु निरंतर कार्य करते रहेंगे। इस पहल के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
डिस्ट्रिक प्रोग्राम ऑफिसर (डीपीएम ) डॉ .प्रिया कंवर ने बताया कि जिले में इसी वर्ष जनवरी से अब तक 238 निक्षय मित्र बने है। जिले में टीबी रोगियों की संख्या 753 है। जिसमें कई टीबी रोग पीड़ितों का इलाज की समयावधि करीब है। वह रोग से निजात के करीब है। सभी पीड़ित मरीजों की सतत मानिटरिंग भी की जाती है। 2025 तक देश से टीबी रोग के खात्मे के लिए सरकार विभिन्न उपायों पर काम कर रही है ।