*हिन्दू जागरण मंच का लगातार दबिश , शहर में अवैध चंगाई सभा बंद*
*प्रत्येक समाज का कर्तव्य है संविधान के नियमों का पालन करें_हिन्दू जागरण मंच धमतरी*
सनातन संस्कृति विश्व की अद्वितीय संस्कृति है जिनका दर्शन सनातन समाज में दिखाई पड़ता है। यह संस्कृति विश्व के सभी देशों,धर्मों,पंथ, जाति, के लोगो को अपनी विशिष्ट समाजिक रचना की ओर आकर्षित करते हुए विश्व बंधुत्व के लिए भारत मां की रक्षा करने युवाओं को प्रेरणा प्रदान करती है ,कभी भी देश के अंदर विभिन्न समुदाय के रहने वाले लोगों को सनातन समाज पीड़ा अथवा आहत नहीं पहुंचाती है लेकिन कुछ पंथों द्वारा लगातार सनातन समाज की संस्कृति को मिटाने के लिए षड्यंत्र पूर्वक हिन्दू समाज के अंदर फूट डालकर राज करने अंग्रेज शासन के अनुरूप कार्य कर रही है ,अपने लोगों को अपने ही लोगों से लड़ाने का कार्य धर्मांतरित,मतांतरित, भूमि अतिक्रमण, समाजिक जिहाद जैसे घिनौने हरकत करते हुए सम्पूर्ण सनातन संस्कृति को मिटाने पर तुली हुई है पूरा समाज उनकी हरकतों से परिचित हो चुकी है आज तक इतिहास में दर्शन करें तो लड़ाई से किसी को लाभ नहीं हुआ है जिस मातृभूमि में बड़े ही सम्मान के साथ जीवन यापन हो रही हो उनकी पीढ़ी का पालन पोषण ,संवर्धन हो रहा है उस भारत भूमि की संस्कृति को नष्ट किया जा रहा है जिसको पूरा विश्व ,देश, संत समाज , राजनीतिज्ञ,समाजिक प्रमुख,इतिहासकार, मीडिया जगत,हिंदुत्व धर्म रक्षक देख रहा है हिन्दू समाज विजयी समाज है जो अपने संस्कृति की रक्षा हेतु प्राण देने को भी सदैव तैयार है वर्तमान युवा समाज भारत मां की सम्मान के लिए, सनातन सर्व धर्म की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति दे सकता है परंतु संस्कृति को मिटाने यदि किसी समुदाय द्वारा षड्यंत्र किया जाता है तो भारतीय संविधान व्यवस्था जो कि प्रत्येक समाज के लिए सर्वोपरि है उस अनुरूप नहीं होती तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा देश समाज ,परिवार के लिए जो कार्य करता है उसे देशभक्ति कहते है आतंकवादी नहीं जो सनातन धर्म के बारे में समझ नहीं रखते उन व्यक्तियों द्वारा कुछ भी कहा जाता है जो देशभक्ति से परिचित नहीं है,हिन्दू जागरण मंच धमतरी सनातन समाज के साथ साथ सर्व धर्म प्रत्येक वर्गों की हितैषी है किन्तु अन्याय सहन नहीं किया हिन्दू जागरण मंच के नेतृत्व कर्ता के द्वारा लगातार प्रशासन को सहयोग करते हुए जिले की अवैध चंगाई सभा जो जोरो पर चल रही थी उनका विरोध प्रदर्शन कर बंद कराने में सफलता मिली है,अपनी संस्कृति ,सभ्यता,भारत की मां की रक्षा के लिए हिन्दू जागरण मंच के प्रांत युवा प्रमुख दीपक सिंह ठाकुर,प्रवीण साहू, जिला संयोजक पुरूषोतम निषाद,जिला सहसंयोजक डाकेश्वर साहू,चित्रेश साहू प्रतीक सोनी,जिला युवा आयाम सत्यम सिन्हा,प्रचार आयाम तुषार साहू, ,आर्थिक समाजिक आयाम गौरव जैन ,आशीष शर्मा,सुनील सोलंके,नगर खंड नेतृत्व कर्ता ,करण सेन, शिवांश साहू,पुरुषोत्तम पटेल अमित सोना, आयुष,कमलनारायण साहू, अमरदीप महाजन,हरिशंकर शांडिल्य,रविन्द्र बंजारे,सोमप्रकाश साहू,ऋतिक जगत,अर्पित बैसवाड़,कैलाश ,बख्तानी,देवेंद्र साहू,राजेंद्र चंद्राकर,विजय दीवान ,
पुषांक साहू, सूरज मिश्रा, हिमांशु साहू, प्रेम राव, साकेत यादव, पुल्कित साहू, सोम त्रिपाठी, दुर्गेश नेताम, ऋतिक जगत, आयुष पात्रे, जादू, कृष भारती, अर्पित राजपूत, दिग्विजय सिंह ठाकुर, भोजराज यादव, भावेश धीवर, प्रवीण जैन, टेमचंद साहू, महेश्वर पटेल, एकनाथ साहू, अनिमेष राजपूत, देवराज, मनीष टंडन,करण यादव ,पवन यादव,शुभम यादव,पोखराज, संजय साहू, योगेश माला,,सारांश ठाकुर,दिग्विजय ठाकुर,कुणाल यादव,प्रकाश यादव,क्रांतिकारी कार्य करते रहेंगे*