*जिले में अवैध गतिविधियां चलती है तो जिम्मेदारी*किसकी?
*भारतीय संस्कृति सर्व धर्म का सम्मान करती है पर सनातन पर प्रहार स्वीकार्य नहीं*_ *हिन्दू जागरण मंच धमतरी*
*भारतीय संस्कृति विश्व के समस्त धर्मों का सम्मान , एवं सद्भाव रखती है,जिस वंश या परम्परा में किसी समुदाय का जन्म हुआ है उस कुल,अथवा समुदाय का सेवा अथवा देश,राज्य में अनेक वृद्धाश्रम ,अनाथालय,गरीब घुमंतु ,परिवार है वहां जाकर मानव सेवा जरूर करे,सनातन संस्कृति किसी भी समुदाय को मतांतरित ,धर्मांतरित, तथा उनके संस्कृति को आहत नहीं करती ,जिस देश की भूमि में शांति से जीवन यापन हो रहा हो वहां आतंक फैलाकर ,जिहाद विभिन्न गतिविधियों पर नहीं होना चाहिए, सनातन समाज भगवान नृसिंह,वाराह,परशु राम के वंशज है जिनका संपूर्ण विश्व रौद्र रूप देखा है सर्वे भवन्तु सुखिन: सर्वे भवन्तु निरामया की भाव रखने वाले समाज को आक्रोशित करने का प्रयास नहीं करना चाहिए,समाज के सामर्थ्य,गौरव ,वीरता से भली भांति विश्व पटल परिचित है,जिस प्रकार की गतिवधियां देश ,राज्य ,जिला में चल रही है वह पूर्ण रूपेण हिन्दू को हिन्दू से लड़ाने का कार्य कुछ विशेष व्यवस्था करके किया जा रहा है उक्त कार्य हिन्दू समाज स्वीकार्य नहीं करेगा वर्तमान सनातन समाज में एक से बढ़कर एक वीर है जो अपने धर्म की प्रति अंतिम सांस तक अडिग है जिले के किसी भी गांव ,नगर के वार्डो में कही भी सनातनी समाज के लोगों को बहालाकर,भोलेपन का लाभ लेकर , किसी के घर में ऐसा कार्य किया जाता है जो शासन अथवा संविधान में उल्लेखित नहीं है तो हिन्दू जागरण मंच बर्दास्त नहीं करेगा जिले में नगर अपने समुदाय को लेकर एक आदर्श ,आस्था की जगह पर अपनी पूजा अर्चना करता है कही भी प्रार्थना नहीं करता है , संपूर्ण समाज अपने लोगों के साथ उस स्थल पर जाकर एक साथ आराधना करता है,घर घर में अवैधशिक्षा ,प्रार्थना ,नशाखोरी,असमाजिक गतिविधि कार्य नहीं करता ।प्रशासन को अपनी सूचना तंत्र मजबूत करना चाहिए हिन्दू जागरण मंच लगातार शासन प्रशासन को सहयोग करता आ रहा है और करता रहेगा पर अवैध गतिविधि का पूर्ण प्रतिबंध जब तक नहीं होगी अपनी आवाज को लेकर विरोध और बड़ा प्रदर्शन को बाध्य होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी सनातन समाज की रक्षा के लिए हिन्दू जागरण मंच पूरे जिले में कार्यकर्ता निर्माण करते हुए भारत मां की रक्षा के लिए युवाओं को प्रेरित कर रहा है समाज परिवर्तन और सुधार के लिए प्रांत युवा प्रमुख दीपक सिंह ठाकुर,प्रवीण साहू, जिला संयोजक पुरूषोतम निषाद,जिला सहसंयोजक डाकेश्वर साहू,चित्रेश साहू प्रतीक सोनी,जिला युवा आयाम सत्यम सिन्हा,प्रचार आयाम तुषार साहू,डाकेश साहू,आर्थिक समाजिक आयाम गौरव जैन ,आशीष शर्मा,सुनील सोलंके,नगर खंड आयाम करण सेन,शिवांश साहू,पुरुषोत्तम पटेल अमित सोना, आयुष,कमलनारायण साहू, अमरदीप महाजन,हरिशंकर शांडिल्य,रविन्द्र बंजारे,सोमप्रकाश साहू,ऋतिक जगत,अर्पित बैसवाड़,कैलाश बख्तानी,देवेंद्र साहू,राजेंद्र चंद्राकर,विजय दीवान ,देवेंद्र साहू ,विजय ठाकुर,प्रकाश यादव,कुणाल यादव,क्रांतिकारी कार्य करते रहेंगे*