*हिन्दू जागरण मंच का धमतरी शहर के युवाओं से हुआ समाजिक जागरूकता पर संवाद*
*सनातन संस्कृति को आहत करने से विश्व में जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती_हिन्दू जागरण मंच धमतरी*
*हिन्दू जागरण मंच धमतरी,भारत मां की रक्षा के लिए युवाओं को जागृत कर रहा है उसी तारतम्य में ,शहरों , गांवों के साथ साथ ,दूरस्थ अंचलों,में भी अपनी जागरण कार्यक्रम को संचालित करते हुए सर्व हिन्दू समाज में देश प्रेम,सनातन संस्कृति,श्री हनुमान चालीसा का महत्व , समरसता की भाव, सर्व धर्म सद्भाव , नशापान से दूर , सर्व समाज की रक्षा निमित्त युवाओं में जागरूकता लाते हुए" सर्व समाज में अपनत्व भाव से ही सम्पूर्ण समाज हिन्दू समाज है" हम सभी को इस भाव से समाजिक कार्य करना चाहिए ,असमाजिक गतिविधियो पर प्रशासन को सहयोग करते हुए युवाओं को समाज निर्माण के मुख्य धारा में प्रेरित करना समाज के प्रत्येक बड़े _बुजुर्गो का ध्येय होगा,तभी श्रेष्ठ समाज का निर्माण संभव हो पाएगा ,सनातन संस्कृति से ही श्रेष्ठ ,संस्कार समाज में स्थापित होगी।,विश्व विवश है चारों ओर युद्ध सा दृश्य को देखकर सिर्फ भारत ही वह प्रांत है जिसने सभी धर्मों के लोगों का सम्मान किया है। लेकिन कुछ समाज सनातन संस्कृति को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कमजोर करने में लगा हुआ है जो संस्कृति प्रत्येक जीवों के प्रति सम्मान की भाव का दर्शन कराती है ,उस समुदाय को नष्ट करने से विश्व में जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती । सभी को भोजन चाहिए सत्ता, पद , प्रतिष्ठा भोग विलास, धन संपदा,अत्याचार, से भूख नहीं मिटती भोजन करने से क्षुधा शांत होती है जहां भारत वर्ष के कृषक बंधु संपूर्ण विश्व के मानव समाज,पशु पक्षी के लिए अन्न का उपार्जन कर सभी का पेट भरता है पालन पोषण करता है ,जो सर्वे भवन्तु सुखिना: सर्वे संतु निरामया में समाहित है ।उस सनातन परिवारों को नुकसान पहुंचाकर कोई भी समुदाय सुखी नहीं हो सकता । जागरण मंच ने अपनी संगठन शक्ति को मजबूती देते हुए युवा समूह महेश साहू संयोजक,रमन साहू,निलेश साहू, सह संयोजक,अन्य पदाधिकारी सदस्यगण वेदांत साहू,भीष्म साहू,डेनिश साहू,हेमचंद साहू ,मिथुन साहू,युवराज साहू,अजय साहू,विशाल साहू,अजय यादव, टामेश साहू, अविनाश साहू, लक्की साहू,उमाशंकर साहू, डोमेंद्र बघेल राहुल बोर कुले को समाजिक जागरण कार्य में सहयोग करने हिन्दू जागरण मंच के समस्त पदाधिकारी प्रांत युवा प्रमुख दीपक सिंह ठाकुर,प्रवीण साहू, जिला संयोजक पुरूषोतम निषाद,जिला सहसंयोजक डाकेश्वर साहू,चित्रेश साहू प्रतीक सोनी,जिला युवा आयाम सत्यम सिन्हा,प्रचार आयाम तुषार साहू, ,आर्थिक समाजिक आयाम गौरव जैन ,आशीष शर्मा,सुनील सोलंके,नगर खंड नेतृत्व कर्ता ,करण सेन, शिवांश साहू,पुरुषोत्तम पटेल अमित सोना, आयुष,कमलनारायण साहू, अमरदीप महाजन,हरिशंकर शांडिल्य,रविन्द्र बंजारे,सोमप्रकाश साहू,ऋतिक जगत,अर्पित बैसवाड़,कैलाश ,बख्तानी,देवेंद्र साहू,राजेंद्र चंद्राकर,विजय दीवान पुषांक साहू, सूरज मिश्रा, हिमांशु साहू, प्रेम राव, साकेत यादव, पुल्कित साहू, सोम त्रिपाठी, दुर्गेश नेताम, ऋतिक जगत, आयुष पात्रे, जादू, कृष भारती, अर्पित राजपूत, दिग्विजय सिंह ठाकुर, भोजराज यादव, भावेश धीवर, प्रवीण जैन, टेमचंद साहू, महेश्वर पटेल, एकनाथ साहू, अनिमेष राजपूत, देवराज, मनीष टंडन,करण यादव ,पवन यादव,शुभम यादव,पोखराज, संजय साहू, योगेश माला,,सारांश ठाकुर,दिग्विजय ठाकुर ने हिन्दू जागरण मंच के समस्त कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है*