*हिन्दू जागरण मंच ने पौधे रोपण कर समाज लोगो को किया जागृत*
*पेड़ पौधे हमारे प्राणवायु और अनमोल संपदा के साथ सनातन संस्कृति है _हिन्दू जागरण मंच धमतरी*
*हिन्दू जागरण मंच समाज हित के भिन्न भिन्न पहलुओं में कार्य करते हुए समाजिक जन जागरूकता लाने हेतु सतत् प्रयास कर रही है ।जिसमें नारी शक्ति ,युवा, संघ सामर्थ्य को आगे बढ़ाने के साथ पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारियों पर ध्यान आकृष्ट कराने का प्रयास किया है ।उसी कड़ी हिन्दू जागरण मंच द्वारा शहर,गांवों में लगाता रपौधे रोपण कार्य का किया जा रहा है। हमारे संपूर्ण मानव समाज के लिए पेड़ पौधे जीवनदायनी है इस कार्य को प्रत्येक समाज के लोगो करना चाहिए ऑक्सीजन किसी एक समाज ,एक व्यक्ति को नहीं बल्कि संपूर्ण मानव समाज को चाहिए ,इसमें कोई पक्षपात नहीं है ।अतः सभी समाज के लोगो को पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण का संरक्षण करना हमारी पहली प्राथमिकता और जिम्मेदारी होनी चाहिए, क्योंकि वृक्ष मानव समाज के लिए अनमोल संपदा है जिसको सनातन संस्कृति में देव तुल्य है जिनकी पूजा की जाती ,जिसका हम सभी सम्मान करना चाहिए । अतएव हिन्दू जागरण मंच संपूर्ण मानव समाज से आग्रह करता है कि अपने आसपास फलदार,छायादार, इमारती,देव वृक्ष,(पीपल,बरगद,नीम,आम,जामुन,)जरूर लगाएं और समस्त पर्यावरण में रहने असंख्य जीवों की रक्षा हेतु परोपकार कार्य करे ,एक वृक्ष लगाने से उसके आस पास संपूर्ण पर्यावरणीय सेतु का निर्माण होता है ।जिससे मानव समाज प्रत्यक्ष_ अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित होता है ।,वृक्ष लगाना परोपकार का कार्य है ।इस दिशा में आगे आकर कार्य करना चाहिए हिन्दू जागरण मंच धमतरी के समस्त नेतृत्व कर्ता और कार्यकर्ता प्रांत युवा प्रमुख दीपक सिंह ठाकुर,प्रवीण साहू, जिला संयोजक पुरूषोतम निषाद,जिला सहसंयोजक डाकेश्वर साहू,चित्रेश साहू प्रतीक सोनी,जिला युवा आयाम सत्यम सिन्हा,प्रचार आयाम तुषार साहू, ,आर्थिक समाजिक आयाम गौरव जैन ,आशीष शर्मा,सुनील सोलंके,नगर खंड नेतृत्व कर्ता ,करण सेन, शिवांश साहू,पुरुषोत्तम पटेल अमित सोना, आयुष,कमलनारायण साहू, अमरदीप महाजन,हरिशंकर शांडिल्य,रविन्द्र बंजारे,सोमप्रकाश साहू,ऋतिक जगत,अर्पित बैसवाड़,कैलाश ,बख्तानी,देवेंद्र साहू,राजेंद्र चंद्राकर,विजय दीवान ,पुषांक साहू, सूरज मिश्रा, हिमांशु साहू, प्रेम राव, साकेत यादव, पुल्कित साहू, सोम त्रिपाठी, दुर्गेश नेताम, ऋतिक जगत, आयुष पात्रे, जादू, कृष भारती, अर्पित राजपूत, दिग्विजय सिंह ठाकुर, भोजराज यादव, भावेश धीवर, प्रवीण जैन, टेमचंद साहू, महेश्वर पटेल, एकनाथ साहू, अनिमेष राजपूत, देवराज, मनीष टंडन,करण यादव ,पवन यादव,शुभम यादव,पोखराज, संजय साहू, योगेश माला,,सारांश ठाकुर,दिग्विजय ठाकुर,कुणाल यादव,प्रकाश यादव पेड़ पौधे लगाने और पर्यावरण संरक्षण के लिए संपूर्ण मानव समाज से सादर सोशल मीडिया और पर्यावरणीय गतिविधियों के माध्यम से आह्वान किया है*