सुन्दरगंज वार्ड के नहरपारा में जलभराव से लोग हुए परेशान
सड़क जलमग्न, घरों में पानी घुसने की आयी नौबत
कांग्रेस के युवा नेता गौतम वाधवानी ने किया निरीक्षण
धमतरी। सुन्दरगंज वार्ड के नहरपारा में जलभराव की समस्या गम्भीर रूप ले चुकी है, बारिश के इस मौसम में सड़क जलमग्न है और पानी घरों में घुसने लगा है। निगम के द्वारा निकासी व्यवस्था नहीं करने से यह स्थिति निर्मित हुई, जिसे लेकर लोगो मे निगम के प्रति नाराजगी है। लोगो की समस्या से रूबरू होने कांग्रेस के युवा नेता गौतम वाधवानी, देवेंद्र देवांगन ने सुंदरगंज वार्ड नहरपारा का दौरा किया। गौतम वाधवानी ने बताया कि वार्ड में हालात बद से बदतर होते जा रहे है। मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं है, नहरपार बसी दोनों तरफ़ की बस्ती में नाली निकासी नहीं होने के कारण लोग बहुत परेशान है। घर के अंदर तक पानी भरने से सांप, बिच्छू, विषेले जीवो का डर रात भर सोने नहीं दे रहा है। वार्डवासियो ने कहा कि निगम में बैठे जनप्रतिनिधियो को उनकी सुध लेना चाहिए। समस्या गम्भीर होने के बावजूद निगम के जिम्मेदार लोग वार्ड में झांकने तक नही आ रहे है। वार्ड के लोगो ने जिन्हें वोट देकर निगम में उच्च पदो पर बैठाया आज उन्ही की मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नहरपार में रहने वाले दिलिप मंडावी, कमला मंडावी, मांगती बाई, शंकर मंडावी, रामस्वरूप मंडावी अंघनतीन गौड़ कुंती ध्रुव सरिता ध्रुव रोहणी ध्रुव शेष ध्रुव पारो बंजारे यशोदा ध्रुव आदि ने बताया कि दोनों तरफ़ निकासी नाली निर्माण न होने के कारण बारिश का पानी और घरों का गंदा पानी वापस घर में घुस जाता है। समस्या तब भयानक हो जाती है जब साप बिच्छू घर में घुस जाते है, छोटे छोटे बच्चे सोए रहते है, जिनकी चिंता में वर्षा काल में चैन की नींद नहीं आती है, कब कोई अनहोनी न हो जाये यह डर बना रहता है। निगम प्रशासन को अवगत पूर्व में कराया गया है, पर अभी तक इस समस्या का निराकरण नहीं हुआ है, अगर इस समस्या का हल नहीं हुआ तो हमे विवश होकर निगम का घेराव करना पड़ेगा ।