नगरपालिका निगम भगवान भरोसे गौतम वाधवानी
गौतम वाधवानी ने बताया की नगर पालिका निगम भगवान भरोसे चल रहा है जिस तरह देखा जा रहा है कांजी हाउस से गायो का गायब होना गली मोहल्लों में मवेशीयो का जमावड़ा गोबर से फिसल कर गिर रहे लोग हर जगह बदबदाती नालिया सड़क में गड्ढे की गड्ढो में सड़क पता नहीं चल रहा हे सत्ता में बैठे स्वयं के पार्षद नाराज होकर धरने पर बैठ रहे बाकी जनता की समस्या का निराकरण करने की बात तो दूर की बात हे सत्ता के नशे में चूर निगम के जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन जनता की मूलभूत सुविधाओं से कोसो दूर हे ड्रेनेज सिस्टम की पोल तो खुल ही गई पूरी जनता जानती किस तरह से पाइप लाइन बिछाने के नाम से सड़को को खोद उन्हे भरी बारिश में छोड़ दिया गया जनता को परेशान करने के लिए आमापारा में पानी का भराव निरंतर जारी हे इसलिए कहने में कोई शक नहीं की नगर पालिका निगम भगवान भरोसे है