*कारगिल विजय दिवस पर भव्य कार्यक्रम*
*भारतीय सेना के अदम्य साहस त्याग बलिदान राष्ट्रभक्ति की भावना का संदेश --केपी साहू*
*धमतरी-- शासन के आदेशानुसार कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम का भव्य आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली में किया गया ।भूतपूर्व सैनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष कुलेश्वर प्रसाद साहू व सूबेदार टिकेश कुमार साहू अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उनका गुलाल तिलक व पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। प्राचार्य एस रामटेके मैडम ने अध्यक्षता की व कार्यक्रम का संचालन रासेयो कार्यक्रम अधिकारी गणेश प्रसाद साहू व्याख्याता ने किया ।केपी साहू ने विस्तार से कारगिल युद्ध की गाथा व भारतीय सेवा के अदम्य साहस त्याग बलिदान की गाथा को विस्तार से बताया व अकल्पनीय युद्ध जो भारतीयों के लिए चुनौती थी सेना के जवानों ने अपनी जान की परवाह न कर पाकिस्तान को धूल चटा दिया तथा सबसे ऊंची चोटी पर भारत का तिरंगा लहराकर विजय श्री हासिल किया
।सूबेदार टिकेश साहू ने सेना में सेवा देने हेतु युवाओं को प्रेरित किया। सेवा में भी डॉ. इंजीनियर शिक्षक बनकर देश सेवा की जा सकती है। प्राचार्य ने भी भारतीय सेना के कार्यों , बलिदानों की प्रशंसा की अंत में बच्चों को रंगोली, प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम व स्काउट गाइड तृतीय सोपान का प्रमाण पत्र वितरण किया गया। अतिथियों को छत्तीसगढ़ महतारी का प्रतीक चिन्ह ,श्रीफल पेन गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। आभार प्रदर्शन राकेश कुमार साहू ने किया। इस अवसर पर एल एन साहू ,रामशरण मिश्रा, गोविंद सिन्हा ,धनंजय सोनकर ,एल एन शांडिल्य, विनोद ध्रुव, गोपेश साहू, डोमन ध्रुव ,महेंद्र साहू, उमाकांत साहू, मंजूषा साहू, रेखा देहारी, स्वाति सोरी, रेणुका ध्रुव, दुर्गा साहू, किशोरी कश्यप, विमला साहू, लखन्तीन ,ओमेश, ओजस्वी, ओसी, वंदना, खीमा, वीणा, दुर्गा, डिंपल, भाग्यश्री, जिज्ञासा, नैतिक ,अमित आदि उपस्थित थे।*