*आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कला ध्रुव को प्रेरणादायक कार्य हेतु किया गया सम्मानित*
*महिला एवं बाल विकास विभाग*द्वारा अछोटा सेक्टर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला में मुख्य आकर्षण बनीं *आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती कला ध्रुव,* जिन्होंने अपने *प्रेरणादायक कार्य* के माध्यम से दो ऐसे बच्चों को, जो *पूर्व में निजी नर्सरी स्कूल में अध्ययनरत थे, वापस आंगनवाड़ी केन्द्र में अच्छी गुणवत्ता युक्त पूर्व-प्रारंभिक शिक्षा के लिए प्रेरित किया।*
इस सराहनीय प्रयास हेतु *श्रीमती कला ध्रुव को महिला एवं बाल विकास सभापति श्री मति मोनिका देवांगन ने सम्मानित कर नेक कार्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।**
प्रशिक्षण कार्यशाला में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सभापति श्रीमती मोनिका ऋषभ देवांगन* ने इस अवसर पर कहा:*"आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वह कड़ी होती हैं जो शिशु के गर्भकाल से लेकर शिक्षण काल तक, एक-एक परिवार से जुड़कर कार्य करती हैं। बच्चों के भविष्य के नींव को मजबूत करती हैं। श्रीमती कला ध्रुव के द्वारा बच्चों को निजी स्कूल से आंगनवाड़ी में वापस लाना इस बात का प्रमाण है कि यदि सही दिशा और समर्पण हो तो आंगनवाड़ी की गुणवत्ता और उपयोगिता को परिवारों तक सफलतापूर्वक पहुंचाया जा सकता है।"*
उन्होंने कहा कि यह केवल बधाई का नहीं, अपितु *सम्मान* का विषय है, और *उन्होंने श्रीमती कला ध्रुव को सम्मानित किया।*
इस अवसर पर प्रमुख रूप से
श्रीमती मीना डेमू साहू – जिला पंचायत सभापति श्रीमती धनेश्वरी साहू जिला पंचायत सदस्य, ऋषभ देवांगन, डेमू साहू
श्रीमती जगरानी एक्का जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग ,श्रीमती टिंकी साहू सुपरवाइज़र
तथा अछोटा सेक्टर की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। यह प्रशिक्षण कार्यशाला आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी और यह संदेश दिया कि सरकारी योजनाओं की सफलता *कर्मठ और जागरूक कार्यकर्ताओं पर निर्भर है।*