कोर्रा में पंचायत कर्मचारियों को भुगतान नही, दिन भर लटकता रहा ताला
भखारा तहसील के कोर्रा में ग्रीन आर्मी की 6 महिलाओं को 6 महीने से मानदेय नहीं मिला है। भृत्य और नल ऑपरेटर को भी वेतन नहीं दिया गया है। बुधवार को सभी कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपर कलेक्टर से राशि भुगतान की मांग की गई थी। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई। सरपंच द्वारा वेतन नही दिए जाने पर भृत्य, नल ऑपरेटर एवं ग्रीन आर्मी की महिलाओं द्वारा कामकाज बंद रखा, सोमवार को दिन भर पंचायत भवन में ताला लटकता रहा।
भृत्य शशिकांत साहू और नल ऑपरेटर सुमीत कुमार ग्रीन आर्मी महिलाएं गौरी साहू, थनेश्वरी साहू, पूर्णिमा साहू, जयश्री साहू, रश्मि और सोहागा साहू ने बताया कि बुधवार को कलेक्ट्रेट शिकायत के बाद अब तक कोई कार्यवाही नही हुई। सरपंच यमुना कामड़े द्वारा वेतन भुगतान नही करने पर वेतन भुगतान के लिए उपसरपंच व पंच गणों से गुहार लगाई लेकिन उनके तरफ से कोई प्रतिक्रिया नही मिली, जिससे पंचायत काम बंद करना पड़ा है।
इस संबंध में उपसरपंच चोवा राम साहू एवं पंच कौशल साहू, डॉ अरूण साहू, केशव साहू, युवराज साहू ने बताया की पंचायत में चुनाव के बाद कोई नए कम नही हुआ है। पंचायत के कर्मचारियों के लिए राशि उपलब्ध है, जिसको पंचायत प्रस्ताव पर आहरण किया जाना है। जिसके लिए पंच बॉडी तैयार है। लेकिन सरपंच यमुना कामड़े द्वारा चेक पर हस्ताक्षर नही किया जा रहा है। कई बार इस संबंध में चर्चा कर चुके है, सरपंच द्वारा उपसरपंच एवं पंचगणों को पंचायतीराज अधिनियम व धाराएं बताने लगती है। पंचों को पद निरस्त करने की धमकी देने लगती है।
आगे ग्रामीणों को हो सकती है परेशानी
पंचायत के अधीनस्थ कर्मचारी ग्रीन आर्मी की महिलाओं द्वारा गांव में डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने का काम करती है, जल्द वेतन भुगतान नही किया गया तो कई दिनों कामकाज बंद करना पड़ सकता है। जिससे ग्रामवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। भृत्य द्वारा पंचायत भवन की नियमित रूप से साफ सफाई की जाती है। लंबे समय तक काम बंद किया तो सफाई के अभाव में गंदगी पसर सकती है। नल ऑपरेटर द्वारा सुबह शाम पंप को बंद चालू किया जाता है समय पर भुगतान नही होता है तो ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ सकता है।