कामिनी कौशिक बनी लेडिस क्लब की संरक्षिका
धमतरी -आज दिनांक 13/07/25 दिन रविवार को लेडिस क्लब की वर्ष 2025 से 2026 के नव गठित समिति का गठन किया गया है । विभिन्न मनोरंजन कार्यों के साथ में शपथ ग्रहण समारोह भी संपन्न हुआ । सर्वप्रथम सरस्वती जी के चित्र पर माला अर्पण कर पूजन तत्पश्चात क्लब की प्रार्थना की गई उसके पश्चात अध्यक्ष श्रीमती श्रद्धा कश्यप सचिव काजल सिंह ने अपनी विगत वर्षों की कार्य उपलब्धि को सभा के समक्ष रखा । तत्पश्चात क्लब की संचालिका उषा गुप्ता के द्वारा नई संरक्षिका श्रीमती कामिनी कौशिक का नाम घोषित किया गया उसके पश्चात संचालिका द्वारा ही क्लब की अध्यक्ष काजल सिंह प्रथम अध्यक्ष, उपाध्यक्ष नीता रण सिंह , द्वितीय उपाध्यक्ष गायत्री साहू , सचिव साधना साहू , कोषाध्यक्ष रचना नायडू , सहकोषाध्यक्ष संगठन मंत्री सीमा हरदेल , प्रचार मंत्री वीणा नायडू , मंजू सेन सांस्कृतिक मंत्री देविका साहू , शारदा साहू क्रीड़ा सचिव श्रीमती हरजीत कौर , और सरला खंडेलवाल के नाम की घोषणा की गई । तथा कार्य कारिणी मैं प्रेम चौधरी , अनीता साहू , संगीता सिंह , साबीरा हाशमी , प्रतिमा दीवान एवं प्रेस सचिव माधवी शर्मा की नाम की घोषणा की गई। नवगठित समिति को उसके कर्तव्य का स्मरण करते हुए संचालिका श्रीमती उषा गुप्ता द्वारा विधिवत शपथ ग्रहण कराया गया । उसके पश्चात नवनिर्वाचित संरक्षिका ने अपने संबोधन में क्लब को सब के विकास में गति प्रदान करने का आश्वासन दिया एवं क्लब की संचालिका उषा गुप्ता , अध्यक्ष काजल सिंह , सचिन साधना साहू , कोषाध्यक्ष रचना नायडू , का स्मृति चिन्ह देखकर सम्मान किया गया तथा टीम के द्वारा भी संरक्षिका एवं संचालिका का शाल एवं स्मृति चिन्ह देखकर सम्मान किया गया । सभी नवनिर्वाचित पद-अधिकारियों ने निष्ठापूर्वक कार्य करने का आश्वासन दिया । उसके पश्चात हर्ष उल्लास के साथ कार्यक्रम आरंभ हुआ । क्लब के सभी सदस्यों ने संचालिका उषा गुप्ता जी के विवाह की 50वीं वर्षगांठ को केक काटकर धूमधाम से मनाया तथा अध्यक्ष काजल सिंह ने सभी सदस्यों को उपहार दिए । यह कार्यक्रम काजल सिंह एवं सीमा हरदेल की किटी में रखा गया था । सभी ने नमकीन एवं मीठे व्यंजनों का भरपूर लाभ उठाया । हाउजी में प्रथम वीणा नायडू द्वितीय तनुजा सेन तृतीय कामिनी कौशिक और सेकंड हाऊजी मैं प्रथम माधवी शर्मा द्वितीय भारतीय नायडू तृतीय अनीता साहू एवं मनोरंजन खेल में भी प्रथम मंजू सेन द्वितीय मंजू महावर तृतीय नीता अजमानी रहे । इस अवसर पर क्लब की समस्त सदस्य जिनमें नीता अजमानी, शारदा साहू , शुभ्रा गौर , मंजू महावर , मंजू सेन, पूनम सिंह ,बलजीत आनंद , लीला शर्मा , देविका साहू, हरजीत अजमानी, आरती कौशिक , संतोष लखोटिया , ज्योति गुप्ता, सरला खंडेलवाल, गायत्री साहू , नीति रनसिंह , ज्योति गुप्ता, सबीना रिजवी, रेणु खन्नुजा, देविका साहू, हरजीत आजमानी, तनुजा सेन, आशा गुप्ता , प्रतिमा दीवान , प्रेम चौधरी , अनीता साहू , संगीता सिंह , कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ.भारती राव द्वारा किया गया ।