सीईओ की उपस्थिति में कोर्रा में शिक्षक- पालक मेगा बैठक सम्पन्न
गुलाब साहू कोर्रा, धमतरी
शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोर्रा में शिक्षक पालक मेगा बैठक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यअतिथि यमुना कामड़े सरपंच ग्राम पंचायत कोर्रा थी। इस कार्यक्रम के निरीक्षण के लिए अमित कुमार सेन सीईओ जनपद पंचायत कुरूद उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन कर किया गया।
शासन के निर्धारित समस्त विषयों व शिक्षक- पालक सम्मेलन के उद्देश्यों को पीपीटी के माध्यम से प्रदर्शित कर, व्याख्याता भोज राम साहू द्वारा पालकों के साथ विस्तार से चर्चा किया गया, साथ ही विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में शिक्षक-पालक के आपसी समन्वय से होने वाले सकारात्मक प्रभाव को प्रदर्शित कर बताया गया। कार्यक्रम में पालकगण मौजूद रहे। अध्यक्षता जगदीश्वर शर्मा, विशिष्ट अतिथि ओमकार साहू अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति, लतखोर यादव, टिकेश्वर साहू उपस्थित थे। इस मौके पर नोडल अधिकारी संगीता गजेन्द्र, वाणिज्यिक निरीक्षक हर्ष कुमार वर्मा सहित शिक्षक शिक्षिकाएं पालक गण आदि मौजूद थे।
इन चीजों की दी गई जानकारी
मेगा पालक बैठक में बच्चों की प्रगति, शैक्षिक गतिविधियों और भविष्य की योजनाओं के बारे में चर्चा किए, घर का वातावरण, छात्र दिनचर्या, बच्चें ने क्या सीखा, बच्चा बोलेगा बेझिझक, एवं परीक्षा पर चर्चा, बस्ता रहित शनिवार, स्वास्थ्य परीक्षण की जानकारी, जाति निवास प्रमाण पत्र, पास्को एक्ट, आदि के बारे में पालकों कों विस्तार से जानकारी दिए। सभी पालक बच्चों के शिक्षा में भरपूर सहयोग करने की बात कही और बच्चों के स्तर की जांच किए। बच्चों की दिनचर्या, छात्र छात्राओं ने आज क्या सीखा, बच्चों की अकादमिक प्रगति, मासिक परीक्षा, विद्यार्थियों की दोस्ती कैसा हो, मोबाइल से दूर रहें, डिजिटल प्लेटफॉर्म, लाइब्रेरी का उपयोग, भवन की स्थिति, कैरियर गाइडेंस इत्यादि पर विशेष चर्चा कर पालकों को अवगत कराया गया। प्रबंधन समिति अध्यक्ष द्वारा मोबाइल प्रतिबंध एवं बच्चों को घर में विशेष ध्यान रखने की सलाह दी गई और यह भी बताया गया कि वह घर में बच्चों की हर पहलू पर नजर रखने की विशेष हिदायत दिया गया। पालकों को बीच-बीच में स्कूल में शिक्षकों से संपर्क बनाए रखने की सलाह दी गई।