पुलिस थाना सिहावा में छात्राओं ने मनाया राखी पर्व, पुलिसकर्मियों को बांधी राखी
कृष्णा दीवान नगरी
धमतरी जिले के थाना सिहावा में रक्षाबंधन के पावन अवसर पर नवज्योति विद्या मंदिर, सांकरा की छात्राओं ने अनोखे अंदाज में त्योहार मनाया। छात्राएं पुलिस थाना पहुंचकर वहां तैनात पुलिसकर्मियों को राखी बांधी और उनके सुरक्षा कार्यों के प्रति आभार जताया।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य एवन कुमार निर्मलकर, सहायक शिक्षिकाएं शशिकला पटेल, सरिता कश्यप तथा छात्राएं साक्षी साहू, याचना तारक, डॉली साहू, रुखमनी साहू, नोमिका निर्मलकर, ख्याति पटेल, चिंकी साहू, कुसुमलता साहू, त्रिवेणी साहू और लक्ष्मी पटेल शामिल रहीं।
राखी बांधने के बाद पुलिस थाना स्टाफ द्वारा सभी छात्राओं को उपहार भी भेंट किए गए। इस दौरान थाना स्टाफ में एएसआई दुलाल नाथ, प्रधान आरक्षक प्रमोद पाण्डेय, गिरीश नाग, श्रवण धुरु, तीजेन्द्र साहू, सौरभ साहू, राजेन्द्र चिड़ा और राम अमलवसि मौजूद रहे।