मैनपुर में 9 वर्षीय बच्ची पर कुत्तों का हमला, हालत गंभीर
धमतरी जिले के नगरी ब्लॉक अंतर्गत मैनपुर से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां 9 वर्षीय मासूम अनन्या नेताम पर 6 कुत्तों के झुंड ने अचानक हमला कर दिया। यह घटना उस समय हुई जब बच्ची दोपहर में बाड़ी (खेत के पास) में खेलने गई थी।
बाड़ी में पहले से मौजूद कुत्तों ने अचानक बच्ची को घेर लिया और उस पर हमला कर दिया। अनन्या की चीख-पुकार सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों और परिजनों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर उसे कुत्तों के चंगुल से बचाया।
गंभीर रूप से घायल बच्ची को तत्काल बोरई अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे नगरी अस्पताल रेफर किया गया। नगरी में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों की सलाह पर बच्ची को धमतरी जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है।
कुत्तों के हमले से अनन्या के सिर से लेकर पांव तक गहरे जख्म आए हैं, जिससे उसकी हालत बेहद नाज़ुक बनी हुई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में इस घटना के बाद आतंक और आक्रोश का माहौल है।
प्रशासन और पशु चिकित्सा विभाग से आवारा कुत्तों पर लगाम लगाने की मांग ग्रामीणों ने की है, ताकि ऐसी दर्दनाक घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।