*छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एवं स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आत्मनिर्भर भारत पर सेमिनार का आयोजन*
धमतरी, छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्वावधान में आज 'आत्मनिर्भर भारत - स्थानीय से वैश्विक' विषय पर एक भव्य सेमिनार का आयोजन दिनाँक 22/08/2025 दिन शुक्रवार को किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के व्यापारियों और उद्यमियों को आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित करना और स्थानीय उत्पादों को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाना था।
सेमिनार का उद्घाटन छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री कैलाश कुकरेजा प्रदेश उपाध्यक्ष राजा रोहरा, प्रदेश मंत्री आलोक पाण्डेय और स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक, श्री भूपेन्द्र मिश्रा ने किया। अपने उद्घाटन भाषण में श्री कैलाश कुकरेजा ने कहा "आत्मनिर्भर भारत केवल एक नारा नहीं, बल्कि एक राष्ट्रीय आंदोलन है। हमें अपने स्थानीय उत्पादों की गुणवत्ता और नवाचार पर ध्यान केंद्रित करना होगा ताकि हम वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धा कर सकें।"
श्री भूपेन्द्र मिश्रा ने स्वदेशी जागरण मंच के लक्ष्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा, "हमारा उद्देश्य भारतीय उद्योगों और उत्पादों को बढ़ावा देना है। यह सेमिनार उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हमें गर्व है कि हम छत्तीसगढ़ के व्यापारिक समुदाय के साथ मिलकर इस मिशन को आगे बढ़ा रहे हैं।"
इस अवसर पर श्री अनंत दीक्षित जी, श्री चंद्र शेखर चौबे जी, श्री सुरेंद्र पूरी गोस्वामी जी, श्री सत्य नारायण राठी जी एवं विभिन्न क्षेत्रों के सफल उद्यमियों ने अपने अनुभव साझा किए और बताया कि कैसे उन्होंने अपनी कंपनियों को आत्मनिर्भरता की राह पर अग्रसर किया। सेमिनार में आए विशेषज्ञों ने डिजिटल मार्केटिंग, निर्यात नीति और सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी, जो व्यापारियों के लिए सहायक सिद्ध हो सकती हैं।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में व्यापारी, उद्यमी और नागरिक उपस्थित थे। सभी ने इस पहल की सराहना की और इसे छत्तीसगढ़ के आर्थिक विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
यह सेमिनार स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान के तहत सामुहिक संकल्प
*भारत को आर्थिक रूप से सुरक्षित, समृद्ध और स्वावलंबी बनाने के लिए हम संकल्प करते है कि अपने घर परिवार, व्यापार में स्थानीय और स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता देगें।*
*चाइनीज, तुर्की, अमेरीकी और अन्य विदेशी कंपनियों के उत्पादों के प्रयोग से बचेंगे। स्वदेशी क्रय- विक्रय, स्वदेशी भाषा, वेशभूषा, उत्सव पद्धति आदि पर आग्रह रखेगें।*
*गुणवत्ता पूर्ण रोजगार उद्यमिता से आता है इसका सब प्रकार से प्रचार-प्रसार करेगें। "हर घर स्वदेशी - हर युवा उद्यमी" के विचार को जन-जन तक पहुँचाने के लिये अथक प्रयास करेगें।*
*विश्व पटल पर भारत की जय जयकार कराने हेतु सब प्रकार के प्रयत्न करेगें।*
के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संरक्षक , सुरेश महावर, सत्यनारायण राठी,ओमप्रकाश महावर,श्री रमेश दिवानी प्रमोद गुप्ता, मितेश जैन, सुरेश वर्लयानी, राजा वाधवानी, प्रकाश थारवानी, पंकज शर्मा, कन्नू कामरानी, रमेश जैन, अमृत सुन्दरानी, रमेश जैन,लालचंद आहूजा आदि उपस्थित थे