भखारा ब्लॉक संगठन सृजन की बैठक ली ब्लॉक प्रभारी आनंद पवार ने
आज भखारा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत आज जोन सेक्टर बूथ पर बनाए गए कार्यरताओ के बीच जाकर आज बैठक आयोजित की गई जिसमे प्रभारी के रूप में शामिल हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव आनंद पवार
साथ में बैठक में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना जी नीलम चन्द्राकर जी लेखराम साहू जी गोविंद साहू जी शारदा देवी साहू जी विक्रांत पावर जी गौतम वाधवानी शामिल हुए भखारा प्रभारी आनंद पवार ने कहा कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी ने पूरे देश में एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज जी पूरे प्रदेश में संगठन सृजन का कार्य चला रहे हैं इसी के तहत भखारा क्षेत्र में नए ब्लॉक अध्यक्ष चयन के लिए आवेदन लिया गया पवार जी ने आगे बताया कि हमारे देश के लोकसभा नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी जी जिस तरह पूरे देश की जनता के लिए समर्पित होकर काम कर रहे है
वैसे ही हमारा कर्तव्य है कि हम अपने क्षेत्र की जनता के समक्ष पार्टी की विचारधारा को और वर्तमान सरकार की वादा खिलाफी को उजागर करे जो मजुबूती के साथ ब्लॉक स्तर से मंडल एवं बूथ तक की जानता से अवगत कराये ऐसे ही कार्यकर्ता संगठन को मजबूत करने वाला होना चाहिए जिला अध्यक्ष शरद लोहाना जी ने कहा की आदरणीय राहुल गांधी जी पूरे देश में घूम घूम कर वोट चोर के ख़िलाफ़ आवाज़ बुलंद कर रहे है और आज समय ही की हम सबको मिलकर पार्टी को मजबूत करना है और इन वोट चोरों की पोल खोलना है आवेदन देने वालो में पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष राजू साहू , महेन्द्र साहू, होमेन्द्र साहू,चमन लाल साहू ,डोमार सिंह साहू, गोपी किशन साहू पुष्पेंद्र सिन्हा सुरेंद्र सिन्हा ने आवेदन भखारा प्रभारी आनंद पवार एवं जिला अध्यक्ष शरद लोहाना के समक्ष प्रस्तुत किया गया बैठक में मुख्य रूप सेजनपद सदस्य विनीता सिंहा, अनुसुइया रात्रे अविनाश सिंहगौर नेता प्रतिपक्ष बबीता प्रमोद सिंह जनपद सदस्य विनोद साहूपूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ हरदेल मंडल अध्यक्ष रामचंद्र साहू संतोषी निषाद चमन साहू गैंद लाल राजा बंजारे पार्षद गण मेघराज साहू भानु गायकवाड़ सेक्टर अध्यक्ष सूर्यकांत साहू अशोक साहू दिलीप साहू चुरामन साहू घनश्याम साहू टेक राम गौतम देवगन सुनील साहू डाया साहू आदि उपस्थित रहे