*धाकड़ समाज कल्याण समिति जिला बस्तर का सितम्बर में नवा खानी सम्मेलन*
*जगदलपुर।
* जगदलपुर के माता मावली मंदिर प्रांगण में धाकड़ समाज कल्याण समिति बस्तर की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर ने की, जिसमें उपाध्यक्ष एवं जिला पदाधिकारी, क्षेत्र अध्यक्ष और सचिव उपस्थित थे। सर्व सम्मति से बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भी नवा खानी सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा,जिसकी जिम्मेदारी नारावण्ड क्षेत्र को सौंपी गई है। यह सम्मेलन आगामी 14 सितंबर 2025 को बकावण्ड ब्लाक के नारावण्ड क्षेत्र में प्रस्तावित है।
बस्तर धाकड़ समाज कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि इस सम्मेलन का उद्देश्य समाज के लोगों को एकजुट करना और समाज के विकास के लिए काम करना है। इस सम्मेलन में समाज के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और समाज के विकास के लिए रणनीति बनाई जाएगी। श्री ठाकुर ने धाकड़ समाज कल्याण समिति के सदस्यों और स्वजातीय बंधुओं से आग्रह किया है कि वे आपसी मतभेद भुलाकर नवा खानी सम्मेलन जैसे आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लें और समाज को एकजुट करने में अपना योगदान दें। उनका कहना है कि समाज की एकता और संगठन की मजबूती से ही धाकड़ समाज का सर्वांगीण विकास संभव है।