*जिला पंचायत सदस्य व सरपंच ने नवीन प्राथमिक शाला भवन का उद्घाटन किया*
*बस्तर।* बस्तर ब्लाक ग्राम पंचायत कुंडगुड़ा मधोता 02 में जिला पंचायत सदस्य शंकुतला कश्यप और सरपंच ईस्पर मंडावी ने ग्राम पुजारी कामेश्वर मांझी और गंगाधर ठाकुर के साथ मिलकर नवीन प्राथमिक शाला भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया।गौरतलब है कि शासकीय प्राथमिक शाला के लिए नवीन भवन के निर्माण की मांग कुंडगुड़ा वासी लंबे समय से कर रहे थे। इस मांग को ग्राम पंचायत ने तय समय सीमा में पूरा किया। क्योंकि प्राथमिक शाला कुण्डगुड़ा का भवन जर्जर होने के कारण प्राथमिक शाला का संचालन पंचायत भवन में किया जा रहा था, जिससे अध्यनरत विद्यार्थियों के पठन-पाठन में समस्या आ रही थी। इस नवीन भवन के बन जाने पर विद्यार्थी, अभिभावक, शिक्षक व ग्रामवासियों ने खुशी जताई है।
सरपंच ईस्पर मंडावी ने कहा कि पुराने भवन जर्जर होने के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। अब नये भवन में बच्चों एवं शिक्षकों को सुविधा होगी और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि यह नया भवन ग्राम पंचायत के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाएगा।
शंकुतला कश्यप ने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह नवीन शाला एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी और बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाएगी। उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए शाला भवन का होना आवश्यक है, और यह नया भवन निश्चित रूप से बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाएगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य शंकुतला कश्यप जनपद सदस्य समली कश्यप सरपंच ईस्पर मंडावी ग्राम पुजारी कामेश्वर मांझी गंगाधर ठाकुर सुखदेव कश्यप उपसरपंच सामबती ठाकुर मंडल अध्यक्ष सुखदेव मंडावी सीएसी कृष्णा सिंह ठाकुर नड़गु नाग मनोज कुमार ठाकुर प्रधानध्यापक सहादेव ठाकुर सहायक शिक्षक प्रकाश महापात्र लिखेश कश्यप पंडरू कश्यप उर्धश्वर ठाकुर लखमु नाग सम्पत मंडावी सुरेश पोयाम सुखराम मौर्य हरगोविंद ठाकुर ग्रामवासी तथा विद्यार्थी उपिस्थत रहे।