*शास. भोपालराव पवार पॉलिटेक्निक संस्थान को नया भवन एवं आवास गृह के लिए 1131.28 लाख की स्वीकृति मिलने पर उपमुख्यमंत्री का क्षेत्रवासियों की ओर से रंजना साहू ने जताया आभार*
धतरी- तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि के रूप में धमतरी विधानसभा को एक महत्वपूर्ण सौगात मिली है। शासकीय भोपालराव पवार पॉलिटेक्निक संस्थान, धमतरी के लिए नया संस्था भवन एवं आवास गृह निर्माण हेतु शासन द्वारा 1131.28 लाख (11.31 करोड़ रुपये) की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस स्वीकृति से न केवल संस्थान की अधोसंरचना में सुधार होगा, बल्कि छात्राओं एवं शिक्षकों को भी उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। लोक निर्माण, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग मंत्री प्रदेश के माननीय उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा जी का आभार जिन्होंने धमतरी जिले को महत्वपूर्ण स्वीकृति प्रदान की। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू ने समस्त भाजपा पदाधिकारियों एवं धमतरी विधानसभा क्षेत्रवासियों की ओर से माननीय उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा जी सहित संपूर्ण विभाग का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह स्वीकृति धमतरी जिले के युवाओं के लिए तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में नए अवसरों के द्वार खोलेगी। वर्षों से लंबित इस मांग को साकार करने हेतु हम माननीय उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा जी के प्रति कृतज्ञ हैं। इससे न केवल संस्थान की शैक्षणिक गुणवत्ता में वृद्धि होगी, बल्कि विद्यार्थियों को एक बेहतर शैक्षणिक वातावरण भी मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश के हर कोने में शिक्षा, कौशल विकास और तकनीकी प्रशिक्षण को प्राथमिकता दे रही है, जिससे युवा आत्मनिर्भर बन सकें और देश के निर्माण में योगदान दे सकें। भाजपा पदाधिकारीगण, स्थानीय क्षेत्रवासी व जनता, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों में भी इस निर्णय को लेकर हर्ष व्याप्त है। क्योंकि अब संस्थान में आधुनिक सुविधाएं जैसे – स्मार्ट क्लासरूम, प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय की व्यवस्था सुदृढ़ हो सकेगी। इस स्वीकृति से तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में भी जिले को नई पहचान मिलेगी।