*ग्राम इर्रा में गणेश स्थापना के उद्देश्य और सनातन धर्म पर हिन्दू जागरण मंच ने जनमानस को संबोधित किया*
*सनातन धर्म से ही विश्व में शांति स्थापित होगी_दीपक सिंह ठाकुर हिन्दू जागरण मंच धमतरी*
*इर्रा में श्री सिद्धिविनायक विनायक गणेश उत्सव समिति के द्वारा गणेश पर्व के पावन अवसर पर जसझांकी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि दीपक सिंह ठाकुर प्रांत युवा प्रमुख,विशिष्ट अतिथि के रूप में मोहन लाल साहू वरिष्ठ समाजसेवी, पुरुषोत्तम निषाद जिला संयोजक , सहसंयोजक चित्रेश साहू, डाकेश्वर साहू, सनत साहू ,जिला युवा प्रमुख सत्यम सिन्हा हिन्दू जागरण मंच धमतरी शामिल हुए अतिथियों ने जनमानस को संबोधित करते हुए जिला संयोजक पुरूषोतम निषाद ने कहा अपने गांव को धर्मांतरण,मतांतरण,समाजक गतिविधियो से बचाकर समाज को संगठित रखना होगा, मोहन लाल साहू वरिष्ठ समाजसेवी ने कहा श्री गणेश जी की स्थापना हिन्दू समाज को संगठित और सक्रिय करने के उद्देश्य से लोक मान्य बालगंगाधर तिलक ने अंग्रेजी शासन काल और विधर्मी लोगों से सनातन को बचाने के लिए यह संस्कृति को आरंभ किया। जिसको हम सभी श्री गणेश उत्सव के रूप में मानते है ,विश्व के अन्य देश जो हमारे भारत माता के कभी अंग थे वहां भी यह आयोजन होता था पर हिन्दू समाज ऊपर अत्याचार और पलायन बढ़ने से आज सिर्फ यह पर्व हमारे भारत देश में ही मनाया जाता है। हम सभी को सजग होकर पुनः समाज में सनातन परम्परा को स्थापित करने की आवश्यकता पर जोर दिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीपक सिंह ठाकुर ने कहा हम सभी अपने आपको सनातन कहते है पर सनातन धर्म का अर्थ क्या है ।इसको समाज को जानने समझने की आवश्यकता है सनातन धर्म विश्व की अद्भुत भारत की ऋषि परम्परा है जो परासर ऋषि और सत्यवती के तेजस्वी सुपुत्र महर्षि वेदव्यास के द्वारा वेद , पुराण,उपनिषद,श्रुति, का संपादन किया गया जिनका लेखन श्री गणेश जी द्वारा हुआ यही से सनातन परम्परा की आरंभ हुई हमारे समाज में प्रत्येक समस्या के लिए 33 कोटि देवी देवता है ।जिनके आराधना,भक्ति ,के द्वारा सभी समस्याओं से ध्यान ,भक्ति,कर्म के माध्यम से व्यक्ति संसार के समस्त सुखों का भोग कर सकता है सनातन धर्म से ही विश्व में शांति स्थापित होगी जिनके माध्यम से समस्त जीवो का कल्याण होगा ।उक्त अवसर पर ग्राम के सरपंच ,समाजिक प्रमुखजन, श्री सिद्धि गणेश उत्सव समिति,हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारीगण ,सदस्य गण,जस झांकी पेंड्ररी के कलाकार , मंच संचालक अजीत निषाद तथा बड़ी संख्या में युवा साथी ,मातृशक्ति माताएं ,बहने ,जनमानस उपस्थित थे हिन्दू जागरण मंच के जिला सहसंयोजक सनत साहू ने सभी अतिथि और जनमानस के प्रति आभार अपना व्यक्त किया*