*भाजपा प्रदेश कार्यालय में कार्यालय मंत्रीद्वय से मिले वरिष्ठ भाजपा नेता दया राम साहू*
*धमतरी-:* छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशा भाऊ ठाकरे परिसर में कार्यालय मंत्री के रूप में नवीन दायित्व अशोक बजाज एवं प्रीतेश गांधी द्वारा ग्रहण करने के पश्चात पदभार ग्रहण करते हुए वहां आने जाने वाले लोगों को अपना सहयोग तथा सेवा प्रदान कर रहे हैं, इसी तरह समय में मार्कफेड के पूर्व डायरेक्टर एवं साहू समाज प्रदेश के पूर्व महामंत्री तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता दयाराम साहू उनसे मिलकर आज सौजन्य भेंट की तथा आशा व्यक्त की दोनों ही अनुभवी नेताओं के द्वारा संगठन के माध्यम से सरकार की जनहित कार्य योजनाओं तथा नीतियों को आम जनता तक पहुंचा कर जनहित से संबंधित गतिविधियों को आगे बढ़ाने का कार्य सफलतापूर्वक किया जाएगा, गौरतलब है कि दयाराम साहू पूर्व में पार्टी के अनेक निर्देशों का पालन करते हुए अशोक बजाज जी के साथ सार्वजनिक जीवन में जिम्मेदारियां का सफलतापूर्वक निर्वहन किए हैं इसके साथ ही प्रीतेश गांधी का भी ग्रामीण समस्याओं के समाधान में हमेशा सहयोग प्राप्त होता रहता है इसी कारण आम जनमानस में प्रदेश के पदाधिकारी के रूप में प्रमुख भूमिका मिलने पर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है।