-->
Flash News

" हिंदुत्व टीवी में पत्रकारों की टीम 24 घंटे छत्तीसगढ़ समेत देश की बड़ी व महत्वपूर्ण खबरे पोस्ट करती है। हमारे टीम के द्वारा दी जाने वाली सभी खबरें या जानकारियां एक विशेष टीम के द्वारा गहन संसोधन (रिसर्च) के बाद ही पोस्ट की जाती है . .... CALL 9685644537

एसपी धमतरी की महत्वपूर्ण क्राइम मीटिंग-लंबित अपराधों, मर्ग, शिकायत के त्वरित निराकरण के निर्देश*



*एसपी धमतरी की महत्वपूर्ण क्राइम मीटिंग-लंबित अपराधों, मर्ग, शिकायत के त्वरित निराकरण के निर्देश* 
◆ *2024 की तुलना में इसी अवधि में 2025 में लगभग सभी प्रमुख अपराध शीर्ष में 15 से 20 प्रतिशत की कमी*

◆ *समय पर चलान पेश करने और फरार आरोपियों की धरपकड़ के निर्देश*

◆ *विभिन्न थाना प्रभारियों और विवेचको को विभिन्न लापरवाही पर कुल 13 कारण बताओ नोटिस जारी*

◆ *गौ तस्करी, अप्रवासी चेकिंग, महिला सुरक्षा, नशा नियंत्रण, चाकूबाजी पर गहन समीक्षा, नशे के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश*

▪️ *आदतन अपराधियों, गुण्डा व निगरानी बदमाशों पर सख्त नजर*

▪️ *रक्षाबंधन, 15 अगस्त, जन्माष्टमी की तरह गणेश उत्सव भी दुर्घटना शून्य करने संबंधी निर्देश जिला पुलिस को जारी*

● जिला धमतरी में पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार की अध्यक्षता में धमतरी पुलिस के सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों की क्राइम मीटिंग आयोजित की गई। इस बैठक में PHQ और IG कार्यालय रायपुर रेंज के निर्देशों के पालन की समीक्षा करते हुए जिले में अपराध नियंत्रण, लंबित मामलों के निराकरण, महिला सुरक्षा और कानून-व्यवस्था की स्थिति पर विस्तार से चर्चा कर दिशा निर्देश दिए गए I

● एसपी धमतरी ने अधिकारियों को टीम भावना से कार्य करने, लंबित मामलों का शीघ्र निराकरण करने तथा जनसुरक्षा को सुदृढ़ करने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए।

◼ *बैठक के प्रमुख बिंदु*-: 
●वर्षवार एवं अपराध-शीर्षवार लंबित अपराध, चालान और मर्ग की समीक्षा।
●लंबित महिला संबंधी अपराधों के त्वरित निराकरण हेतु निर्देश।
●लंबित समंस, वारंट और स्थायी वारंट की अद्यतन स्थिति पर चर्चा।
●शिकायतों, प्राथमिक जांच एवं विभागीय जांच की समीक्षा।
●चाकूबाजी, नशा, आर्म्स एक्ट, जुआ-सट्टा पर कार्यवाही की तुलनात्मक जानकारी प्रस्तुत की गई।
●निगरानी व गुण्डा बदमाशों की सूची, नई फाइल खोलने व जिला बदर हेतु चिन्हांकन पर चर्चा।
● नशे व अन्य मामलों में जब्त वाहनों की जानकारी, आबकारी एक्ट की कार्यवाही, ढाबा-होटल संचालकों पर कार्रवाई और गौ-तस्करी पर रोकथाम के संबंध में निर्देश।

◼ *एसपी धमतरी के सख्त निर्देश*-: 
●लंबित मामलों का शीघ्र निराकरण कर अपराधियों के खिलाफ ठोस कार्यवाही करें।
●चाकूबाजी की घटनाओं पर विशेष निगरानी रखी जाए।
●नशा,जुआ-सट्टा और गुण्डा तत्वों पर कठोर कार्रवाई जारी रहे।
●पूर्व क्राइम मीटिंग के निर्देशों के अनुपालन की रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
● फरार निगरानी एवं गुण्डा बदमाशों की पतासाजी कर आसपास के रहवासियों को सतर्क करें।

◼ *त्योहारों को लेकर दिशा-निर्देश*-:
●आगामी गणेश विसर्जन एवं ईद मिलाद उन नबी के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु विस्तृत निर्देश दिए गए।
●जुलूस मार्गों का चिन्हांकन एवं नियत समय का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।
●गणेश विसर्जन के दौरान शाम को भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए थाना/चौकी प्रभारी मुस्तैदी से सुरक्षा ड्यूटी करें।
●किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश।
● गुण्डा व निगरानी बदमाशों के विरुद्ध बाउंड ओवर की कार्यवाही अनिवार्य रूप से की जाए और उल्लंघन करने वालों पर सख्ती से कार्यवाही हो।

◼ *बैठक में उपस्थित अधिकारी*
इस क्राइम मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मणिशंकर चन्द्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(एसडीओपी.
नगरी)श्री शैलेंद्र कुमार पांडेय, सीएसपी श्री अभिषेक चतुर्वेदी, डीएसपी सुश्री मीना साहू, डीएसपी सुश्री मोनिका मरावी, एसडीओपी कुरूद श्रीमती रागिनी मिश्रा, रक्षित निरीक्षक श्री दीपक शर्मा सहित सभी थाना/चौकी प्रभारी, कंट्रोल रूम प्रभारी, अजाक प्रभारी, यातायात प्रभारी, महिला सेल प्रभारी, साइबर प्रभारी एवं कार्यालय के समस्त शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

◼ *एसपी.धमतरी का संदेश*
“कड़ी निगरानी और लंबित मामलों के शीघ्र निराकरण से ही अपराध नियंत्रण संभव है। आगामी त्योहारों में जनशांति बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है।”

anutrickz

"हिंदुत्व टीवी"

@topbharat

TopBharat is one of the leading consumer News websites aimed at helping people understand and Know Latest News in a better way.

GET NOTIFIED OUR CONTENT