*धमतरी विधायक ओंकार साहू ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ भोथली में 50 लाख से अधिक के निर्माण कार्यों का किया - लोकार्पण व भूमिपूजन*
धमतरी विधानसभा अंतर्गत ग्राम भोथली में लगभग 50 लाख की लागत से बने विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन विधिवत पूजा अर्चना करके बतौर मुख्य अथिति धमतरी विधायक ओंकार साहू , जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर , जिला पंचायत सभापति कविता योगेश बाबार , जनपद सदस्य पूर्णिमा बनपेला , ग्राम पचायत भोथली के सरपंच घनश्याम साहू समेत उपस्थित अतिथियों व ग्राम प्रमुखो के मौजूदगी किया | इसे संज्ञान में लेते हुए ग्रामीणों नें विभिन्न निर्माण कार्य के स्वीकृति देने के लिये जनप्रतिनिथियों का आभार व्यक्त किया तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत उद्बोधन हुआ धमतरी विधायक ओंकार साहू ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य व केंद्र सरकार में बैठी भाजपा जिनकी नाकामी व गलत नितियों के कारण आज मंहगाई बढ़ रही है। पेट्रोलियम प्रदार्थों व रसोई के दाम बढ़ गए हैं। इससे हर वर्ग प्रभावित हो रहा है। हमारे पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की पहली प्राथमिकता महंगाई को कम करनें के साथ साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना था | जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर नें कहा एक अच्छा जनप्रतिनिधि वही होता हैं जो अपने क्षेत्र के लोगों के मुलभुत जरुरतों व समस्याओ को समझकर समधान करने का प्रयास करें | जिला पंचायत सभापति कविता योगेश बाबर नें कहा अगर हम जनप्रतिनिधि जनता के माँग पूरा करते हैं तों एक जनप्रतिनिधि को भी आत्म संतुष्टि का बोध होता हैं | ग्राम के सरपंच घनश्याम साहू नें जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया | इस कार्यक्रम में गणराज सिन्हा , बालमुकुंद साहू उप सरपंच , जागेश साहू , पुरुषोत्तम साहू , साधना साहू , लतखोर साहू , नंदकिशोर साहू , सहदेव साहू , उषा यादव, मोतीराम ढीमर, पुष्पेंद्र साहू , खिलेश साहू , पहलाद साहू , भारत साहू साथ में बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे