-->
Flash News

" हिंदुत्व टीवी में पत्रकारों की टीम 24 घंटे छत्तीसगढ़ समेत देश की बड़ी व महत्वपूर्ण खबरे पोस्ट करती है। हमारे टीम के द्वारा दी जाने वाली सभी खबरें या जानकारियां एक विशेष टीम के द्वारा गहन संसोधन (रिसर्च) के बाद ही पोस्ट की जाती है . .... CALL 9685644537

*सनातन धर्म की रक्षा के लिए युवाओं को श्री भरत,लक्ष्मण की भांति त्याग और सेवा करना होगा_हिन्दू जागरण मंच धमतरी*

*बोरझरा(भखारा) में हिन्दू जागरण मंच ने ग्रामीण प्रमुखों से सनातन धर्म पर संवाद किया*
*सनातन धर्म की रक्षा के लिए युवाओं को श्री भरत,लक्ष्मण की भांति त्याग और सेवा करना होगा_हिन्दू जागरण मंच धमतरी*

*हिन्दू जागरण मंच धमतरी समाजिक प्रमुखों,युवाओं ,मातृ शक्तियों माताओं,बहनों , छोटे बच्चों समाज के सभी वर्गों के कल्याण निमित्त सम्पूर्ण धमतरी जिला और प्रांत में अपने समाज की रक्षा के लिए युवाओं को संगठित ,संस्कारित,सक्रियता,देशभक्ति,नैतिक शिक्षा,व्यहारिक ज्ञान,परिवारिक व्यवस्था पर जोर देते हुए संघ निर्माण की गति में भारत मां की रक्षा ,सनातन संस्कृति का संरक्षण हेतु समाजिक प्रमुखों के साथ युवाओं को लेकर हिंदुत्व पर समीक्षा बैठक लेकर जागृत कर रही है। उसी तारतम्य में हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक पुरूषोतम निषाद ने सोमवार को कुरूद विकास खंड के ग्राम बोरझरा में युवाओं,समाजिक ,स्कूल प्रबंधन ,महिला शक्ति ,ग्रामीण , आध्यात्मिक,व्यावसायिक,प्रमुखों, सभी को साथ लेकर संबोधित करते हुए कहा हिन्दू समाज की सुरक्षा के लिए श्री राम जी के अनुज श्री भरत ,लक्ष्मण की भांति त्याग और सेवा की भाव रखकर आज की युवा पीढ़ी को सनातन समाज की रक्षा के लिए आगे आना होगा,श्री राम जी के आदर्श पर चलकर, वंचित शोषित , छोटे से छोटे वर्ग की समस्याओं को अपनी समस्या मानकर सभी को साथ लेकर चलने से हिन्दू समाज की रक्षा होगी , हमें अपनी समाज की प्रत्येक पहलुओं पर विचार करना होगा। जिला सहसंयोजक डाकेश्वर साहू,प्रतीक सोनी,जिला युवा आयाम,सत्यम सिन्हा,प्रचार प्रमुख,तुषार साहू,ने कहा जिले के गांव गांव में आज भी असमाजिक गतिविधिया चरम पर है ।जिसको प्रशासन को ध्यान में लाने की आवश्यकता है। जिससे जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे सर्व समाज का विकास हो सके ,युवा साथियों को हिन्दू जागरण के साथ मिलकर धर्म के लिए आगे आना चाहिए,प्रांत युवा प्रमुख दीपक सिंह ठाकुर,प्रवीण साहू ने हिन्दू जागरण मंच के प्रमुख उद्देश्य समाज के प्रत्येक युवाओं को सनातन संस्कृति से जोड़ना उनके लिए प्रयासरत है,नगर संयोजक अमित सोना, कैलाश बख्तानी,आयाम आयुष ,ऋतिक जगत,अमरदीप महाजन, गौरव जैन ,आशीष शर्मा,हरिशंकर शांडिल्य, रविंद्र,अपने उद्देश्य को लेकर युवाओं से हिन्दू समाज की रक्षा के लिए नगर के युवाओं को आग्रह किया है।,हिन्दू जागरण मंच धमतरी समाज को संगठित करते हुए ग्रामीण सुरक्षा समिति बोरझरा में दुलेश्वर साहू संयोजक,सहसंयोजक डाकेश साहू,नवीन साहू,मार्गदर्शक एवं सहयोगी रूप में मोहन लाल साहू,डोमार सिंह, गौकरण साहू डॉ गिरवर साहू,राम गुलाल पटेल, शेष नारायण साहू,बालेशवर साहू, टम्मन साहू उप सरपंच,महेश महेश यादव ,बिहारी लाल साहू,हुबलाल साहू निर्मल साहू सरपंच श्री मति हाबेश्वरी साहू,श्री मति नंदनी गजपाल को हिन्दू समाज की सुरक्षा जिम्मेदारी दी गई*

anutrickz

"हिंदुत्व टीवी"

@topbharat

TopBharat is one of the leading consumer News websites aimed at helping people understand and Know Latest News in a better way.

GET NOTIFIED OUR CONTENT