*बुडेनी (मगरलोड) में हिन्दू जागरण मंच ने युवाओं को देश भक्ति के लिए प्रेरित किया*
*इतिहास में जो भूल हमारे पूर्वजों से हुई है अब दोहराई न जाए _हिन्दू जागरण मंच धमतरी*
*हिन्दू जागरण मंच धमतरी अपने समाज की सुरक्षा, मातृ शक्तियों की रक्षा,नैतिक शिक्षा,स्वरोजगार,मानवीय मूल्य,समाजिक एकता,समरसता , देश की आंतरिक चुनौती पर समीक्षा बैठक लेते हुए जागरण मंच जिला संयोजक पुरूषोतम निषाद ने कहा हिन्दू समाज की संपूर्ण सुरक्षा देश भक्ति,राष्ट्र सेवा का महत्वपूर्ण अंग है। जिस संस्कृति से समूचा विश्व मानव समाज की कल्याण के लिए आशाएं रखता है, ऐसा संस्कार विश्व के अन्य देशों में मूल ध्येय के रूप में परिलक्षित नहीं होता है।हिन्दू समाज की सुरक्षा में प्रति दिवस कुछ क्षण निकाल कर राष्ट्र निर्माण में सहयोग करना चाहिए,खंड संयोजक मगरलोड पुरुषोत्तम पटेल द्वारा ग्रामीण युवा साथियों को छेत्र की समस्याओं और आपसी समाधान पर प्रकाश डालते हुए प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी के निर्वहन करने की बात कही ,जिला सहसंयोजक डाकेश्वर साहू,चित्रेश साहू,प्रतीक सोनी , जिला युवा आयाम सत्यम सिन्हा,प्रचार आयाम तुषार साहू, गौरव जैन,सौरभ सोलंके,हिन्दू जागरण मंच के प्रमुख उद्देश्य को समाज के युवा साथियों को लेकर संगठित रहकर एकता की बात रखते हुए कहा समाज की समस्या हमारी अपनी समस्या है अतएव प्रत्येक युवा हिन्दू जागरण मंच के माध्यम से देश की सेवा में सहयोग कर हिन्दू समाज की सुरक्षा में सहयोग जरूर करें असामाजिक गतिविधियों पर हिन्दू जागरण मंच को सूचित करें प्रांत युवा प्रमुख दीपक सिंह ठाकुर,प्रवीण साहू ने युवा साथियों को नशा पान ,असमाजिक गतिविधियों से दूर रहकर समाज निर्माण में सहयोग करने का अपील किया है। नगर संयोजक अमित सोना युवा आयाम आयुष, ऋतिक जगत,अमरदीप महाजन, आनंद शांडिल्य,रविन्द्र ,देवेंद्र साहू,जतिन देवांगन,सारांश ठाकुर,प्रकाश यादव,कुणाल यादव,दिग्विजय ठाकुर नगर धमतरी के प्रत्येक गतिविधि पर अपने संदेश को युवा बंधुओं से जोड़ रहे है। इसी कड़ी में बुडेनी मगरलोड के ग्रामीण सुरक्षा समिति के लिए ग्राम संयोजक शेखन लाल साहू,सहसंयोजक दुर्गेश साहू सहयोगी,डोमन लाल पटेल,भीष्म पितामह जोशी, दुगेश कुमार,खेमू साहू सरपंच को जिम्मेदारी दी गई*